उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Basic Education Council) के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षिकाएं अब 17 जून की मध्य रात्रि तक अपने तबादले के आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में बीते बुधवार को उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Basic Education Council) के सचिव प्रताप सिंह बघेल (Secretary Pratap Singh Baghel) ने आदेश जारी किया है। फिलहाल अभी तक यह तारीख 14 जून थी ।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Basic Education Council) के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षिकाएं अब 17 जून की मध्य रात्रि तक अपने तबादले के आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में बीते बुधवार को उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Basic Education Council) के सचिव प्रताप सिंह बघेल (Secretary Pratap Singh Baghel) ने आदेश जारी किया है। फिलहाल अभी तक यह तारीख 14 जून थी ।
इस आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरण पोर्टल (Transfer Portal) पर प्रदर्शित मानव सम्पदा पोर्टल (Manav Sampada Portal) का त्रुटिपूर्ण डाटा और सबमिट करने के बाद आवेदन में प्रदर्शित त्रुटियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (District Basic Education Officer) के लॉगिन पर शिक्षक और शिक्षिका के डाटा को संशोधित और रिसेट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उक्त त्रुटियों में सुधार और आवेदन पत्र संशोधित, रिसेट किये जाने की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने तथा उक्त त्रुटियों में सुधार और आवेदन पत्र संशोधित / रिसेट किये जाने के बाद आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि को 17 जून की मध्य रात्रि तक बढ़ा दिया गया है।
बताते चलें कि शैक्षिक सत्र 2023-24 (Academic Session 2023-24) में बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिका के स्थानांतरण की प्रक्रिया के तहत मानव सम्पदा डाटा (Manav Sampada Data) में त्रुटि के कारण आनलाइन आवेदन किये जाने में शिक्षकों को दिक्कतें पेश आ रही हैं।