HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Nikay Chunav 2023: वोटर लिस्ट में एक पिता के नाम दर्ज हुए 48 बच्चे, हर कोई देख हुआ हैरान

UP Nikay Chunav 2023: वोटर लिस्ट में एक पिता के नाम दर्ज हुए 48 बच्चे, हर कोई देख हुआ हैरान

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 37 जिलों में वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक कुल 45.96 फीसदी वोट पड़े। अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं। पहले चरण की वोटिंग के दौरान वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की खूब शिकायते भी मिल रहीं थीं। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के कारण लोग वोट नहीं डाल सके।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 37 जिलों में वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक कुल 45.96 फीसदी वोट पड़े। अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं। पहले चरण की वोटिंग के दौरान वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की खूब शिकायते भी मिल रहीं थीं। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के कारण लोग वोट नहीं डाल सके।

पढ़ें :- UP News: वाराणसी में तेज रफ्तार कार ने तीन न्यूज पेपर हॉकर को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

कई जगह तो पूरे के पूरे मोहल्ले और कालोनी के वोटर ही लिस्ट से गायब रहे। इन सबके बीच वाराणसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर नगर निगम में निर्वाचन कर्मियों ने अजब खेल, खेल दिया। यहां निर्वाचन कर्मियों ने एक आदमी के 48 बच्चे वोटर लिस्ट में चढ़ा दिए। 48 मतदाताओं के पिता के नाम एक होने से मामला चर्चा में आ गया।

इसके साथ ही वोटर लिस्ट के पन्ने की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। निर्वाचन कर्मी भी वोटर लिस्ट में इतनी बड़ी गड़बड़ी देख हैरान हो गए। वोटर लिस्ट के अनुसार स्वामी रामकमल दास के 48 बच्चे हैं। भेलूपुर वार्ड के लिस्ट में गड़बड़ी सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो स्वामी रामकमल दास के प्रतिनिधि के अनुसार गुरु शिष्य परंपरा के कारण लोग पिता के रूप में गुरु रामककमल का नाम दर्ज कराते रहे हैं।

पढ़ें :- अब काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में तैनात पुलिसकर्मी पहनेंगे इस तरह की ड्रेस
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...