HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Nikay Chunav 2023: पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, इन जिलों में 4 मई को वोटिंग

UP Nikay Chunav 2023: पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा, इन जिलों में 4 मई को वोटिंग

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज थम गया। पहले चरण के लिए चार मई को वोटिंग होगी। इसी के साथ चुनावी शोर तो थम गया लेकिन प्रत्याशियों एवं दलों का संपर्क के माध्यम से जातीय समीकरणों को साधने पर जोर होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज थम गया। पहले चरण के लिए चार मई को वोटिंग होगी। इसी के साथ चुनावी शोर तो थम गया लेकिन प्रत्याशियों एवं दलों का संपर्क के माध्यम से जातीय समीकरणों को साधने पर जोर होगा। वहीं, प्रशासन ने भी मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। पर्यवेक्षक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम का परीक्षण किया गया।

पढ़ें :- उनका ‘नकारात्मक-नारा’ उनकी निराशा-नाकामी का प्रतीक...अखिलेशय यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान
इन जिलों में होगा पहला चरणशामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...