उन्होंने पिछली सपा और बसपा की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, 2017 से पहले बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में सावन के दौरान पाबंदियां लग जाती थीं, कर्फ्यू जैसा दृश्य लगता था, लेकिन आज पुष्प वर्षा होती है।
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ये चुनाव जाति मजहब को लेकर नहीं बल्कि नगरीय जीवन स्तर को मजबूत करने के लिए है। सपा, बसपा के कचरे को साफ करने के लिए है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसी से भेदभाव नहीं करती है और न ही पात्र देखकर योजना का लाभ देती है। हम सब तुष्टीकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण पर ध्यान देते हैं।
इसके साथ ही कहा कि, बाराबंकी की जनता के लिए हवाई कनेक्टिविटी का दुर्लभ संयोग है, एक ओर लखनऊ तो दूसरी तरफ अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। इस दौरान उन्होंने पिछली सपा और बसपा की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, 2017 से पहले बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में सावन के दौरान पाबंदियां लग जाती थीं, कर्फ्यू जैसा दृश्य लगता था, लेकिन आज पुष्प वर्षा होती है। हमने ‘देवा शरीफ’ के सम्मान के साथ वहां के विकास में सहयोग किया है तो ‘महादेवा’ के विकास में सरकार लगातार योगदान दे रही है, हमने सबकी आस्था का सम्मान किया, लेकिन भेदभाव की कोई शिकायत नहीं कर सकता।
यह सपा और बसपा के कचरे को साफ करने का चुनाव है… pic.twitter.com/jICST1ygTM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 8, 2023
मुख्मयंत्री ने कहा कि, करीब 65 साल शासन करने वाले लोगों ने नारे बहुत दिए दिए मगर उन्होंने गरीब और महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया लेकिन मात्र 9 वर्ष में केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को हर तरह की सुविधा दी। भारत अकेला ऐसा पहला देश है जहां 50 करोड़ गरीबों को मुफ्त इलाज 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था की गई।