HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: 24 घंटे में मिले सिर्फ 26 संक्रमित, कई जिले हुए कोरोना से मुक्त

यूपी: 24 घंटे में मिले सिर्फ 26 संक्रमित, कई जिले हुए कोरोना से मुक्त

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (corona infection) की चेन टूटती जा हरी है। सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देश में लगातार कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लिहाजा, प्रदेश के कई जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे ​में सिर्फ 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (corona infection) की चेन टूटती जा हरी है। सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देश में लगातार कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लिहाजा, प्रदेश के कई जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे ​में सिर्फ 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

पढ़ें :- IILM Academy के 19वें दीक्षांत समारोह में PGDM छात्रों को मेडल और डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

24 घंटे में दो लाख 31, 390 कोविड सैम्पल की जांच की गई है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लगातार जांच बढ़ाई जा रही है। प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रह गयी है। इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.7 फीसदी है। प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना केस की संख्या मात्र 239 है।

वहीं, कोरोना से मुक्त होने वाले जिलों में अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत,बलिया,बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, गोंडा, फतेहपुर, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर शामिल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...