UP Police Exam 2024 : Before appearing in UP Constable Exam, keep these 10 things in mind, otherwise there may be trouble at the center
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 कल 23 अगस्त से शुरू होगी। 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के 67 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी: शिफ्ट 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शिफ्ट 2 दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट यानी uppbpb.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 40 लाख से ज्यादा आवेदक परीक्षा में शामिल होंगे। एडमिट कार्ड जारी होने से पहले बोर्ड ने उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिए।
इन दिशा-निर्देशों का जरूर करें पालन
1. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
2. प्रवेश द्वार प्रतियोगिता शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे और देर से आने वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
3. अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट तथा वैध फोटो पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, साथ लाना होगा।
4. परीक्षा के दिन सेंटर पर काला/ नीला बाल प्वाइंट पेन अपने साथ लेकर जाएं।
5. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों की फोटो का मिलान एआई से किया जायेगा, इसलिए उम्मीदवार अपनी जगह पर किसी और को परीक्षा देने के लिए न भेजें।
6. बोर्ड ने परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। अगर कोई उम्मीदवार किसी दूसरे की जगह परीक्षा देने की कोशिश करता हुआ पाया गया तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
7. नए दिशा-निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी पावर वाले चश्मे, धार्मिक प्रतीक चिन्ह एवं मंगलसूत्र का उपयोग कर सकते हैं, इन चीजों पर छूट दी गई है।
8. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में कुछ वस्तुएं लाने की सख्त मनाही है, जिनमें मुद्रित सामग्री जैसे – कागज, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर आदि शामिल है।
9. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे- मोबाइल फोन, चाबी, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, ज्वैलरी, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ, डिवाइस, एयर फोन, माइक्रो फोन, पेजर, हेल्थ बैंड, पर्स, काला चश्मा, खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा, लाना सख्त रूप से मना है।
10. जिन अभ्यर्थियों ने पंजीकरण के दौरान अपना आधार नंबर नहीं दिया है, उन्हें सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा।