HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Police Exam 2024 : डीजीपी प्रशांत कुमार परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण,बोले- शांतिपूर्ण ढंग से हो रहीं हैं परीक्षाएं

UP Police Exam 2024 : डीजीपी प्रशांत कुमार परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण,बोले- शांतिपूर्ण ढंग से हो रहीं हैं परीक्षाएं

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) के दूसरे दिन यूपी डीजीपी खुद परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar)  लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) के दूसरे दिन यूपी डीजीपी खुद परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar)  लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि आज परीक्षा का दूसरा दिन है। सुचारुरूप से परीक्षा हो रही है। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है। सभी व्यवस्थाएं ठीक तरीके से चल रही हैं।

पढ़ें :- 67th Convocation of Lucknow University : आनंदीबेन पटेल ने कहा-विद्यार्थी अर्जित ज्ञान को सार्थक व सकारात्मक रूप से समाज को वापस करें

उन्होंने कहा कि कल अनुचित साधनों का प्रयोग करत हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी टीम लगातार नजर रख रही है। सभी केंद्रों पर लोकल पुलिस और अधिकारी तैनात हैं। एक-एक अभ्यर्थी को चेक किया जा रहा है। 10 पालियों में परीक्षा हो रही है जोकि पांच दिन चलेगी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं हो रही हैं।

जिलाधिकारी ने लाइव फीड की मॉनिटरिंग देखी

लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार (District Magistrate Surya Pal Gangwar in Lucknow) निरीक्षण के लिए निकले। वह राजकीय जुबली इंटर कॉलेज (Government Jubilee Inter College) के बाद गोला गंज स्थित क्रिश्चियन इंटर कालेज (Christian Inter College) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम (Control Room) में सीसीटीवी लाइव फीड (CCTV Live Feed) की मॉनिटरिंग भी देखी।

पढ़ें :- मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर DGP प्रशांत कुमार का बड़ा बयान, बोले- पुलिस जाति देखकर नहीं करती एनकाउंटर ...

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...