UP Police Recruitment Exam: यूपी में आज यानी 23 अगस्त से सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) होनी है और परीक्षाएं 31 अगस्त को खत्म होंगी। यह परीक्षा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 67 केंद्रों पर आयोजित होनी है। हालांकि, 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के दिन पहले ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी संबंधित शहर में पहुंच गए। इस दौरान बसों और ट्रेनों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली।
UP Police Recruitment Exam: यूपी में आज यानी 23 अगस्त से सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) होनी है और परीक्षाएं 31 अगस्त को खत्म होंगी। यह परीक्षा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 67 केंद्रों पर आयोजित होनी है। हालांकि, 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के दिन पहले ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी संबंधित शहर में पहुंच गए। इस दौरान बसों और ट्रेनों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली।
दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पहले 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद अभ्यर्थियों की मांग पर प्रदेश सरकार ने पेपर रद्द कर दिया था। जिसके बाद अब यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जा रही है। इस बार प्रशासन की ओर से परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। वहीं, गुरुवार की रात झांसी रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान कई अभ्यर्थी प्लेटफॉर्म पर ही सो गए, जबकि कुछ स्टूडेंट्स रात भर पढ़ाई करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा, कानपुर रेलवे स्टेशन पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
आंकड़ों की मानें तो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा प्रदेश के 67 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा एक साथ आयोजित कराना प्रशासन के लिए भी कड़ी चुनौती बन रहा है।