1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Transfer Policy : योगी सरकार ने नई स्थानांतरण नीति की जारी, जानिए कैसे अंकों के अनुसार दी जाएगी वरीयता?

UP Transfer Policy : योगी सरकार ने नई स्थानांतरण नीति की जारी, जानिए कैसे अंकों के अनुसार दी जाएगी वरीयता?

UP Transfer Policy : योगी सरकार (Yogi Government) ने सेवारत कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए नई स्थानांन्तरण नीति (New Transfer Policy) जारी कर दिया गया है। अब स्थानांतरण मेरिट के आधार पर किया जाएगा। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्राप्त अंक के आधार पर उन्हें ट्रांसफर के लिए वरीयता दी जाएगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Transfer Policy : योगी सरकार (Yogi Government) ने सेवारत कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए नई स्थानांन्तरण नीति (New Transfer Policy) जारी कर दिया गया है। अब स्थानांतरण मेरिट (Transfer Merit) के आधार पर किया जाएगा। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्राप्त अंक के आधार पर उन्हें ट्रांसफर के लिए वरीयता दी जाएगी। यह जानकारी मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Government of Uttar Pradesh Durga Shankar Mishra) द्वारा जारी पत्र में दी गई है।

पढ़ें :- UP IPS Transfer : योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें किसको कहां मिली तैनाती?

जानें कैसे होगा अंकों का निर्धारण?

दिव्यांग होने के स्थिति में-20 अंक मिलेंगे ।

पति पत्नी के राजकीय सेवा में होने पर साथ तैनाती के लिये भी 20 अंक मिलेंगे।

पढ़ें :- UP Employees DA Hike : होली से पहले यूपी के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत डीए में बढ़ोत्तरी

गम्भीर रूप से स्वंय के बीमार अथवा बच्चों के दिव्यांग होने की स्थिति में 15 दिया जाएगा।

सेवानिवृत्ति के 2 वर्ष से की अवधि होने की स्थिति में 15 अंक मिलेंगे।

पिछले 3 वर्ष की प्रविष्टियों में प्राप्त अंक का औसत अंक 10 होगा।

लघु दण्ड होने की स्थिति में नकारात्मक -5 अंक मिलेंगे।

पिछले वर्ष में वृहद दण्ड होने की स्थिति में नकारात्मक -10 अंक मिलेंगे।

पढ़ें :- UP Illegal Madrassa : यूपी में 13 हजार अवैध मदरसों को बंद करने की सिफारिश, SIT ने योगी सरकार को सौंपी रिपोर्ट

विभाग की विशेष कार्य प्रकृति के अनुसार 25 अंक दिए जाएंगे। यह वैकल्पिक होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...