HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : लखनऊ में बारिश के बाद उमस बढ़ी, 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल?

UP Weather Alert : लखनऊ में बारिश के बाद उमस बढ़ी, 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल?

UP Weather Alert : यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह की रिमझिम फुहारों ने जहां मौसम खुशगवार कर दिया था, वहीं इसके बाद फिर उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं। सूरज और बादलों की आंख मिचौली देखने को मिल रही है। वहीं हवा पूरी तरह से बंद है। ऐसे में उमस होने के कारण सुबह की बारिश का कोई असर नजर नहीं आ रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Alert : यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह की रिमझिम फुहारों ने जहां मौसम खुशगवार कर दिया था, वहीं इसके बाद फिर उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं। सूरज और बादलों की आंख मिचौली देखने को मिल रही है। वहीं हवा पूरी तरह से बंद है। ऐसे में उमस होने के कारण सुबह की बारिश का कोई असर नजर नहीं आ रहा है।

पढ़ें :- Cyclone Fengal UP Weather: साइक्लोन फेंगल की एंट्री यूपी में बढ़ाएगी ठिठुरन; इन जगहों पर स्कूल किए गए बंद

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव देकने को नहीं मिलेगा। हालांकि उसके अगले 3 तीन तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती हैं। वहीं न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई बदलाव नहीं होगा।

इस बार यूपी में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। जहां पश्चिमी यूपी में इस बार सामान्य से 11 फीसदी बारिश ज्यादा हुई है तो वहीं पूर्वी यूपी के कई जिले अब भी बारिश के लिए तरस रहे हैं। इस बार जुलाई के महीने में यहां 37 फीसदी तक कम बारिश हुई है। वहीं पहाड़ों पर हुई बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में यहां बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है।

इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी

यूपी में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर और सोनभद्र में तेज आंधी तूफान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां पर आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। ज्यादा जरूरी हो तो ही वो घर से बाहर निकले नहीं तो अपने घर में ही रहें। इसी तरह कन्‍नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ में हल्की बारिश हो सकती है।

पढ़ें :- UP Weather Alert : पूर्वी यूपी में मानसून बरपा रहा है कहर, 18 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

पुरवा हवा चलने के अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को फिर पुरवा हवा के चलने का अनुमान है। तेज हवा चलने से तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहेगा। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, दिन में धूप के निकलने का अनुमान है। इससे उमसभरी गर्मी रहेगी। बुधवार को फिर पुरवा हवा चलेगी। दिन में थोड़ी उमस रहेगी। 11 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान है।

पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना

आज का मौसम पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। बलिया, गाजीपुर, मऊ में कभी साफ तो कभी धुंधला की स्थिति बनी रहेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक वर्षा होने की संभावना है।

यूपी के 29 जिलों में कम बारिश होने से सूखे जैसी आ सकती है स्थिति 

मौसम विज्ञानियों का कहना है अगले छह अगस्‍त तक कई जिलों में अच्‍छी बारिश होने के संकेत हैं। मौसमी गतिविधियां बढ़ने की वजह से अगस्त में बारिश के दिन बढ़ गए हैं। अब उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर निम्न दबाव क्षेत्र है। मौसम विज्ञानियोंका कहना है कि यूपी के 29 जिलों में कम बारिश होने से सूखे जैसी स्थिति आ सकती है।

पढ़ें :- UP weather alert: मौसम को लेकर अब आया एक और बड़ा अपडेट, जानिए बारिश और गर्मी के बीच कब से मिलेगी राहत?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...