HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IMD Alert : UP में अगले तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, इस जिले के जिलाधिकारी ने स्कूलों में दो दिन की छुट्टी का किया ऐलान

IMD Alert : UP में अगले तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, इस जिले के जिलाधिकारी ने स्कूलों में दो दिन की छुट्टी का किया ऐलान

IMD Alert :  देश के कुछ हिस्सों में मॉनसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश हो रही है। यूपी में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी में शुक्रवार तक भारी बारिश देखने को मिलेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IMD Alert :  देश के कुछ हिस्सों में मॉनसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश हो रही है। यूपी में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी में शुक्रवार तक भारी बारिश देखने को मिलेगी।

पढ़ें :- Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार बनीं सांसद; संविधान की प्रति लेकर लोकसभा में ली शपथ

मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि 22 से 25 सितंबर के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, 22 और 23 सितंबर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना है।

जानें लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम?

लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से बारिश देखने को मिल रही है।मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आज, 22 सितंबर से 25 सितंबर तक गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी। आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा। वहीं, गरज के साथ एक या दो बार बारिश होगी। लखनऊ में बारिश के चलते तापमान में भी कमी दर्ज की जा सकती है। 22 से 25 सितंबर तर लखनऊ में तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है।

गाजियाबाद में जानें  कैसा रहेगा मौसम?

पढ़ें :- Sarkari Naukari: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में भी 25 सितंबर तक लगातार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया है। गाजियाबाद में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है। 22 से 25 सितंबर तक गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। इन सभी दिनों में गाजियाबाद में बारिश का पूर्वानुमान है।

यूपी के हमीरपुर जिले में बारिश से हाहाकार

यूपी के हमीरपुर में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां, 18 घंटे में 550 एम एम बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसी के साथ हमीरपुर में बारिश का पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए डीएम चंद्र भूषण त्रिपाठी ने जिलेभर के सभी सरकारी स्कूलों में 22 और 23 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। हमीरपुर में सड़क से लेकर घरों तक पानी का सैलाब नजर आ रहा है। हमीरपुर जिले में इस साल औसत से काफी कम बारिश हुई थी । जिसके चलते किसान खरीफ की फसल नहीं बो पाए थे । अब जब उन्होंने बारिश की उम्मीद छोड़ दी थी । तब अचानक से सितंबर के आखिर में बरसात का सितम देखने को मिला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...