केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के समय भुंतर एयरपोर्ट के बाहर जमकर हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री पांच दिवसीय दोरे पर कुल्लू आए हैं। सीएम जयराम ठाकुर भी दो दिन के कुल्लू दौरे पर हैं। दोपहर बाद भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला एयरपोर्ट से रवाना हुआं इस दौरान ही अफसरों में झड़प हो गयी।
कुल्लू। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के समय भुंतर एयरपोर्ट के बाहर जमकर हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री पांच दिवसीय दोरे पर कुल्लू आए हैं। सीएम जयराम ठाकुर भी दो दिन के कुल्लू दौरे पर हैं। दोपहर बाद भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला एयरपोर्ट से रवाना हुआं इस दौरान ही अफसरों में झड़प हो गयी।
बताया जा रहा है कि वहां पर जमकर बवाल हुआ। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भुंतर एयरपोर्ट के बाहर एसपी कुल्लू ने सीएम सिक्योरिटी के एएसपी रैंक के अधिकारी को तमाचा जड़ दिया। दरअसल, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों अफसरों के बीच कहासुनी हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गयां इसके बाद एसपी ने एएसपी को सबके सामने तमाचा जड़ दिया।
इसके बाद सीएम सिक्योरिटी के एएसपी ने भी एसपी कुल्लू पर लात घूंसे बरसा दिए। मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने बीच बचाव किया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया है। फिलहाल अभी किसी बड़े पुलिस अधिकरी का इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
उधर, हंगामे के बाद इस मामले की जांच के आदेश डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधुसूदन को दिए हैं। वहीं, हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में दोनों अफसरों पर गाज गिर सकती है।