उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों डीएलएड B.Ed अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है कई सालों से अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का इंतजार कर रहे हैं आज उनका इंतजार लंबे समय बाद समाप्त हो गया है
UPTET 2026 Exam Date Out : यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की हुई अहम बैठक में आगामी परीक्षाओं की तिथि की घोषणा की गई, पीजीटी प्रवक्ता की लिखित परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2025 को होगी,टीजीटी प्रशिक्षित स्नातक की लिखित परीक्षा 18 व 19 दिसंबर 2025 को होगी, जबकि शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट की लिखित परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को होगी। यह जानकारी यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव डॉक्टर शिवजी मालवीय ने विज्ञप्ति जारी कर दी ।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों डीएलएड B.Ed अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है कई सालों से अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का इंतजार कर रहे हैं आज उनका इंतजार लंबे समय बाद समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की लिखित परीक्षा हेतु तिथियां घोषित कर दी गई हैं लंबे समय बाद अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित बड़ी खबर देखने को मिली है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से 1 अगस्त को बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को कराई जाएगी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 29 और 30 जनवरी 2026 की तिथि अपडेट 2026 कराए जाने की घोषणा की है ऐसे सभी युवा जो शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 में शामिल होने का मौका मिला है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 29 व 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी इसके लिए नोटिफिकेशन अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जाएगी नोटिफिकेशन में ही परीक्षा पैटर्न की जानकारी मिलेगी लंबे समय से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है क्योंकि काफी लंबे समय बाद उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है।
अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे थे आंदोलन
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर बीएड और डीएलएड अभ्यर्थी काफी लंबे समय से नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे थे आयोग द्वारा इसको लेकर बैठक आयोजित की गई थी और काफी लंबे समय बाद आयोग ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 की एग्जाम तिथियां घोषित कर दी हैं अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए।