1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Urfi Javed new Look: रेड कलर के एक अतरंगी आउटफिट में फिर उर्फी ने उड़ाए फैंस के होश, फैंस बोले- मेट गाला या कान्स की जरूरत नहीं

Urfi Javed new Look: रेड कलर के एक अतरंगी आउटफिट में फिर उर्फी ने उड़ाए फैंस के होश, फैंस बोले- मेट गाला या कान्स की जरूरत नहीं

उर्फी जावेद ने अपने लुक से फिर हर किसी को हैरान कर दिया। वो रेड कलर के एक अतरंगी आउटफिट में नजर आईं। उनका ये लुक हर किसी का दिल जीतता नजर आ रहा है। अपने अतरंगी फैशन के लिए फेमस उर्फी जावेद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू करते-करते रह गईं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Urfi Javed new Look: उर्फी जावेद (Urfi Javed ) ने अपने लुक से फिर हर किसी को हैरान कर दिया। वो रेड कलर के एक अतरंगी आउटफिट में नजर आईं। उनका ये लुक हर किसी का दिल जीतता नजर आ रहा है। अपने अतरंगी फैशन के लिए फेमस उर्फी जावेद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू करते-करते रह गईं। वीजा रिजेक्ट होने की वजह से वो कान्स के रेड कारपेट तक नहीं पहुंच सकी।

पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?

हाल ही में एक पोस्ट के जरिए उर्फी ने बताया कि कैसे इस वजह से उनका दिल टूट गया। इस बीच उनको एक बार फिर अनोखे आउटफिट में देखा गया। उनके इस आउटफिट को लोगों ने काफी सराहा। 16 मई को उर्फी जावेद मुंबई के सांताक्रूज एक रेड कलर का बेहद ही खूबसूरत आउटफिट पहने स्पॉट हुईं। उन्होंने जो ड्रेस पहनी है, वह फ्लावर पैटर्न में थी। ड्रेस फूल की तरह खुलती और बंद होती है।


उर्फी ने इस ड्रेस में पैपराजी को खूब सारे पोज दिए। जिसने भी उन्हें इस आउटफिट में देखा, वो देखता ही रह गया। सोशल मीडिया पर भी लोगों को उर्फी की ड्रेस काफी पसंद आई और उनके फैशन सेंस की काफी तारीफ हुई। एक यूजर ने कहा, “वो बार्बी डॉल जैसी लग रही हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


दूसरे यूजर ने कहा, “उर्फी बहुत ही टैलेंटेड और क्रिएटिव हैं।” एक और यूजर ने उर्फी के आउटफिट पर कमेंट करते हुए कहा, “ये इनका अबतक का बेहद आउटफिट है।” कुछ लोग यह भी कहते नजर आए कि उर्फी को कान्स की जरूरत नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, “आपको मेट गाला या कान्स की जरूरत नहीं है, उन्हें आपकी जरूरत है।”

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...