1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US: लेविस्टन में 22 लोगों की जान लेने वाले संदिग्ध की मिली लाश ,आत्महत्या का शक

US: लेविस्टन में 22 लोगों की जान लेने वाले संदिग्ध की मिली लाश ,आत्महत्या का शक

अमेरिका के मुख्य राज्य के लेविस्टन शहर (city of lewiston) में बुधवार देर रात सामूहिक गोलीबारी (mass shooting) में 22 लोगों की मौत हुई थी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

US: अमेरिका के मुख्य राज्य के लेविस्टन शहर (city of lewiston) में बुधवार देर रात सामूहिक गोलीबारी (mass shooting) में 22 लोगों की मौत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद संदिग्ध हमलावर फरार था, जिसकी तलाश जारी थी।  दो दिन बाद सुरक्षा अधिकारियों को आरोपी मरा हुआ मिला, 40 वर्षीय रॉबर्ट कार्ड का शव लेविस्टन से करीब 8 मील दूर जंगल में मिला है।

पढ़ें :- America : अमेरिका नाइजर से सैनिकों को वापस बुलाएगा , लाएगा बदलाव

खबरों के अनुसार,  घटना के बाद संदिग्ध हमलावर फरार था। जिसकी तलाश हो रही थी। दो दिन बाद सुरक्षा अधिकारियों को आरोपी की लाश मिली है। इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।

इससे पहले सुरक्षा अधिकारियों ने राइफल के साथ संदिग्ध हमलावर की तस्वीरें फेसबुक पर साझा की थीं। संदिग्ध की पहचान करने में जनता से मदद की अपील की थी।

अमेरिका में मेन राज्य के लेविस्टन में गोलीबारी की इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई है और 13 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान रॉबर्ट कार्ड (40) के रूप में की है जो अमेरिकी सेना रिजर्व बल में ‘रिजर्विस्ट’ था।

पढ़ें :- UNCTAD Report में दावा : 2024 में भारत की 6.5 फीसदी रह सकती है वृद्धि दर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...