HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. इजरायल पर हमले से अमेरिका बेहद नाराज, ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी

इजरायल पर हमले से अमेरिका बेहद नाराज, ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी

Israel Iran Tension : पिछले दिनों इजरायल पर हुए ईरानी हवाई हमले (Iranian Air Strikes) से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। अब इजरायल (Israel) इसका जवाब देने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि इजरायल जल्द ही ईरान के हमले का जवाब दे सकता है। इसी बीच संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने मंगलवार को ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की बात कही है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Israel Iran Tension : पिछले दिनों इजरायल पर हुए ईरानी हवाई हमले (Iranian Air Strikes) से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। अब इजरायल (Israel) इसका जवाब देने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि इजरायल जल्द ही ईरान के हमले का जवाब दे सकता है। इसी बीच संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने मंगलवार को ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की बात कही है।

पढ़ें :- Haris Rauf Ball Tampering: हार के बाद पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ बुरे फंसे, बॉल टेंपरिंग का लगा आरोप

अमेरिका (USA) ने कहा कि वह इज़रायल (Israel) पर शनिवार के हमले के बाद जल्द ही ईरान के मिसाइल और ड्रोन प्रोग्राम पर प्रतिबंध लगाएगा। उसे उम्मीद है कि उसके सहयोगी और साझेदार इसी तरह के उपायों का पालन करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (US National Security Advisor) जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने एक बयान में कहा, ‘आने वाले दिनों में, संयुक्त राज्य अमेरिका ईरान पर नए प्रतिबंध लगाएगा, जिसमें उसके मिसाइल और ड्रोन कार्यक्रम के साथ-साथ रिवोल्यूशनरी गार्ड्स और ईरानी रक्षा मंत्रालय भी शामिल हैं।

सुलिवन (Jake Sullivan) ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हमारे सहयोगी और साझेदार जल्द ही अपने स्वयं के प्रतिबंधों का पालन करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘ये नए प्रतिबंध और अन्य उपाय ईरान की सैन्य क्षमता और प्रभावशीलता को नियंत्रित करने और कम करने और उसके समस्याग्रस्त व्यवहारों की पूरी श्रृंखला का सामना करने के लिए दबाव बनाते रहेंगे।’

गौरतलब है कि बीते शनिवार को ईरान ने 300 मिसाइल और ड्रोन से इज़रायल पर हमला किया था। यह हमला इजरायल द्वारा 1 अप्रैल को दमिश्क में तेहरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले का बदला था। हालांकि, ईरान के इस हमले को इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने अवरोधित कर दिया गया था, जिसकी वजह से मामुली क्षति हुई थी। लेकिन इस हमले के बाद इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है।

पढ़ें :- Amul Team Sponsor : टी20 वर्ल्ड कप में इस देश की जर्सी पर दिखेगा अमूल, जानिए किस टीम ने बनाया अपना स्पॉन्सर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...