1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US Parliament : अमेरिकी संसद ने यूक्रेन-इजराइल की मदद के लिए 95 अरब डॉलर मंजूर किए , भड़का रूस

US Parliament : अमेरिकी संसद ने यूक्रेन-इजराइल की मदद के लिए 95 अरब डॉलर मंजूर किए , भड़का रूस

रूस और यूक्रेन के बीच 2 साल से भी अधिक समय से युद्ध हो रहा है। जंग के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच रूस फिर से तिलमिला उठा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

US Parliament : रूस और यूक्रेन के बीच 2 साल से भी अधिक समय से युद्ध हो रहा है। जंग के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच रूस फिर से तिलमिला उठा है। इस बार रूस के भड़कने की वजह है, अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा से पारित सहायता पैकेज।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

खबरों के अनुसार, अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निचले सदन ‘हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव’ ने शनिवार को एक विशेष सत्र में यूक्रेन, इजराइल और अन्य सहयोगियों की सहायता के लिए 95 अरब अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दे दी। सहयोगी देशों की मदद के लिए विदेशी सहायता के मद में इस राशि को मंजूर करने के लिए डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी एक साथ आईं, जिनके बीच गत कई महीनों से रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन की नए सिरे से अमेरिकी मदद को लेकर गतिरोध चल रहा था।

हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव द्वारा विदेशी सहायता के मद में मंजूर की गई 95 अरब डॉलर की राशि में 61 अरब डॉलर अकेले यूक्रेन के लिए है, जबकि 26 अरब डॉलर की व्यवस्था गाजा में हमास से लड़ रहे इजराइल और गाजा में मानवीय सहायता के लिए की गई है।

अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा से पारित सहायता पैकेज की सराहना पूरे विश्व में हो रही है।  यूक्रेन और पश्चिमी देशों के नेताओं ने  की सराहना की। जबकि रूस ने आगाह करते हुए कहा है कि विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद यूक्रेन “और तबाह” होगा तथा और ज्यादा मौतें होंगी। प्रतिनिधि सभा ने शनिवार को विशेष सत्र के दौरान अमेरिका के सहयोगी देशों यूक्रेन, इजराइल व अन्य के लिए 95 अरब अमेरिकी डॉलर की विदेशी सहायता को तत्काल मंजूरी दे दी।

 

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...