HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के परिवार के खास सदस्य ने तोड़ा दम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के परिवार के खास सदस्य ने तोड़ा दम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के दो कुत्तों में से एक कुत्ते चैंप का शनिवार को निधन हो गया। जर्मन शेफर्ड नस्ल का यह कुत्ता 13 साल से बाइडन परिवार के साथ था। साल 2008 में उप-राष्ट्रपति बनने पर बाइडन की पत्नी ने उन्हें तोहफे में दिया था।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के दो कुत्तों में से एक कुत्ते चैंप का शनिवार को निधन हो गया। जर्मन शेफर्ड नस्ल का यह कुत्ता 13 साल से बाइडन परिवार के साथ था। साल 2008 में उप-राष्ट्रपति बनने पर बाइडन की पत्नी ने उन्हें तोहफे में दिया था। राष्ट्रपति बाइडन ने चैंप की मृत्यु की घोषणा की । बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे प्यारे जर्मन शेफर्ड, चैंप का घर पर शांति से निधन हो गया।

पढ़ें :- US Court summons Indian Govt: खालिस्तानी पन्नू केस में US कोर्ट ने भारत सरकार और एनएसए डोभाल को भेजा नोटिस; विदेश मंत्रालय ने जताई आपत्ति

13 सालों से वह हम सबका चहेता साथी था और पूरा बाइडेन परिवार उससे बहुत प्यार करता था। हमारे खुशी के शानदार पलों और दुख के दिन में वह हमारे साथ था। 2021 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद के चुनावों में बाइडेन के दोनों कुत्ते चुनावी कैंपेन के विज्ञापनों का हिस्‍सा रहे हैं। मार्च में मेजर ने एक सिक्योरिटी पर्सनल को काट लिया था। इसके बाद उसे फिलहाल डॉग ट्रेनर के पास भेजा गया है ताकि वो लोगों को काटने की आदत छोड़ सके। चैम्प के जाने के बाद अब व्हाइट हाउस में मेजर अकेला रह गया है।

पढ़ें :- Israeli Airstrikes : पेजर ब्लास्ट के बाद लेबनान में मचा कोहराम , इजरायल ने 6 शहरों पर किया एयर स्ट्राइक

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...