महिलाओं को गर्भाशय का खास ख्याल रखने क जरुरत होती है। अक्सर महिलाएं अपनी छोटी मोटी दिक्कतों को अनदेखा कर देती है। जिसका नतीजा भयंकर परिणाम हो सकते है। कई महिलाओं को यूट्रेस में दर्द की दिक्कत होती रहती है।
Uterus Pain Problem: महिलाओं को गर्भाशय का खास ख्याल रखने क जरुरत होती है। अक्सर महिलाएं अपनी छोटी मोटी दिक्कतों को अनदेखा कर देती है। जिसका नतीजा भयंकर परिणाम हो सकते है। कई महिलाओं को यूट्रेस (Uterus) में दर्द की दिक्कत होती रहती है। जिसे पीरियड्स का दर्द मानकर इग्नोर करती रहती है। लेकिन असल में गर्भाशय का दर्द (Uterus Pain Problem) के पीछे कई गंभीर कारण हो सकते हैं।
आज हम आपको गर्भाशय में दर्द (Uterus Pain Problem) के पीछे होने वाले कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं। कई महिलाओं के गर्भाशय (Uterus) में सूजन की दिक्कत हो जाती है जिसकी वजह से भयंकर दर्द होता है।
संक्रमण, फाइबॉइड्स और पीसीओएस की वजह से भी दिक्कत हो सकती है। कभी कभी यह गर्भाशय (Uterus) में छोटा मोटी गांठ की वजह से भी हो सकता है। जो गर्भाशय (Uterus) की दीवारों पर बन सकती है और सूजन की वजह हो सकती है।
इसके अलावा खराब जीवनशैली की वजह से एंडोमेट्रियोसिस की दिक्कत हो जाती है। एंडोमेट्रियोसिस में यूट्रस के अंदर बनने वाली एंडोमेट्रियम लाइनिंग जो कि भ्रूण के इम्प्लांट होनो में हेल्प करती है वह गर्भाशय से निकलकर अन्य अंगो जैसे ओवरी और फैलोपियन ट्यूब में पहुंचकर सिस्ट का रुप ले लेती है। जिन महिलाओं को इंडोमेट्रियोसिस होता है उन्हें भी गर्भाशय में दर्द की (Uterus Pain Problem) दिक्कत होती है। कई बार पीरियड्स की वजह से भी गर्भाशय में दर्द की दिक्कत हो सकती है।