HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विकास में पिछड़ा यूपी, योगी सरकार निवेश प्रस्ताव का दावा कर रही है, पर नहीं लगा कोई उद्योग : अखिलेश यादव

विकास में पिछड़ा यूपी, योगी सरकार निवेश प्रस्ताव का दावा कर रही है, पर नहीं लगा कोई उद्योग : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government)  में विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश लगातार पिछड़ता जा रहा है। योगी सरकार (Yogi Government) के पास न तो प्रदेश की प्रगति का कोई दृष्टिकोण है और न ही इच्छाशक्ति।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government)  में विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश लगातार पिछड़ता जा रहा है। योगी सरकार (Yogi Government) के पास न तो प्रदेश की प्रगति का कोई दृष्टिकोण है और न ही इच्छाशक्ति। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सात वर्षों से लगातार सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा सरकार (BJP Government) ने अब तक जनहित में एक भी काम नहीं किया है।

पढ़ें :- New Voter Communication Program : घनश्याम शाही,बोले-आज का मतदाता तय करेगा भारत का भविष्य

 

अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए निवेशक सम्मेलन की नींव सपा सरकार (SP Government) में रखी गई थी। तब लखनऊ के चकगंजरिया में आईटी हब (IT Hub) बना। एचसीएल कंपनी (HCL Company) के साथ अन्य आईटी कंपनियां भी यहां काम कर रही हैं। अमूल दूध का प्लांट लगा। नौजवानों को तमाम नौकरियां मिलीं, अनेक फिल्म निर्माता प्रदेश में आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। जो उद्योगपति आना चाहते थे, वे भी नहीं आ रहे हैं।

भाजपा सरकार (BJP Government)  ने दावा किया कि प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले, लेकिन अभी तक कहीं एक भी उद्योग नहीं लगा। उद्यमियों को प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए सरकार भूमि नहीं दे पा रही है। विभिन्न विभाग एनओसी (NOC) देने में खूब परेशान कर रहे हैं। भाजपा सरकार (BJP Government)  अपने बजट का 60 प्रतिशत पैसा भी खर्च नहीं कर पाई है।

पढ़ें :- भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा भाजपा सरकार अब अल्पमत में है, राज्यपाल से मिलने का समय मांगा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...