HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Uttarakhand Tunnel Rescue : उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मज़दूरों को बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Uttarakhand Tunnel Rescue : उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मज़दूरों को बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रविवार को उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में सुरंग में फंसे 40 मज़दूरों के बचाव कार्य का जायज़ा लेने के लिए मौके पर पहुंचे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Uttarakhand Tunnel Rescue  : उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) लगातार जारी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) रविवार को उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में सुरंग में फंसे 40 मज़दूरों के बचाव कार्य का जायज़ा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “बीते 7-8 दिनों से हम पीड़ितों को बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और उन्हें बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” बकौल गडकरी, 6 विकल्पों पर काम किया जा रहा है।

पढ़ें :- Wayanad Landslide Update: केरल के वायनाड में भूस्खलन से भीषण तबाही; 24 लोगों ने गंवाई जान... 100 ज्यादा फंसे

उन्होंने कहा, “पीएमओ की ओर से भी इस पर खास नजर रखी जा रही है। सुरंग विशेषज्ञों और बीआरओ अधिकारियों को भी बुलाया गया है। हमारी प्राथमिकता फंसे हुए पीड़ितों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है। अगर ऑगर मशीन ठीक से काम करती है, तो हम अगले 2-2.5 दिनों में उन (पीड़ितों) तक पहुंच पाएंगे।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ‘इस ऑपरेशन की पहली प्राथमिकता पीड़ितों को जिंदा रखना है। बीआरओ द्वारा विशेष मशीनें लाकर सड़कें बनाई जा रही हैं। कई मशीनें यहां आ चुकी हैं। दो बोरिंग मशीनें फिलहाल बचाव अभियान चलाने के लिए काम कर रही हैं। इस हिमालयी भूभाग की जटिलताएं हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...