HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarkashi News: निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन के बाद फंसे मजदूरों को बचाने का कार्य दूसरे दिन भी जारी,पाइप से पहुंचाया गया ऑक्सीजन

Uttarkashi News: निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन के बाद फंसे मजदूरों को बचाने का कार्य दूसरे दिन भी जारी,पाइप से पहुंचाया गया ऑक्सीजन

उत्तरकाशी के निमार्णाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्य दूसरे दिन भी जारी है। आशंका है कि सुरंग के नीचे करीब 40 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। बचाव टीम को अभी लोगों तक पहुंचने में करीब 35 मीटर अधिक मलबा साफ करना होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uttarkashi News: उत्तरकाशी के निमार्णाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्य दूसरे दिन भी जारी है। आशंका है कि सुरंग के नीचे करीब 40 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। बचाव टीम को अभी लोगों तक पहुंचने में करीब 35 मीटर अधिक मलबा साफ करना होगा।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

सुरंग के अंदर 15 मीटर तक पहुंचे
बताया जा रहा है कि, बचाव दस्ता सुरंग के अंदर करीब 15 मीटर तक पहुंचा है, जबकि अभी करीब 35 मीटर और मलवे को साफ करना है। सुंरग के अंदर फंसे मजदूरों से भी संचार स्थापित किया गया है। हर कोई अभी तक सुरक्षित हैं और उन तक ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया गया है।

शाम तक बाहर निकाले जा सकते हैं मजदूर
मजदूरों को बचाने के लिए एनडीआरफ की टीम जुटी हुई है। मजूदरों तक नाश्ता और पानी पहुंचाया गया है। बचाव दस्ता का कहना है कि शाम तक मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है।

 

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...