उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बीते 14 दिनों से रेस्क्यू अभियान चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। बीते दिनों उम्मीद थी कि शनिवार तक श्रमिक बाहर आ सकते हैं।
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बीते 14 दिनों से रेस्क्यू अभियान चल रहा है। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। बीते दिनों उम्मीद थी कि शनिवार तक श्रमिक बाहर आ सकते हैं। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार मशीन के आगे बाधा आ रही है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी सिलक्यारा, उत्तरकाशी टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी प्रतिदिन श्रमिकों का कुशलक्षेम एवं सुरंग में जारी राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं।
केंद्रीय एजेंसियां, प्रदेश प्रशासन एवं…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 25, 2023
सीएम पुष्कर धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सिलक्यारा, उत्तरकाशी टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। प्रधानमंत्री प्रतिदिन श्रमिकों का कुशलक्षेम एवं सुरंग में जारी राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियां, प्रदेश प्रशासन एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीमें सारे विकल्पों पर कार्य कर रही हैं, हम शीघ्र ही श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने में सफल होंगे।