1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarkashi Tunnel Rescue: पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, सुरंग में फंसे श्रमिकों और रेस्क्यू अभियान की हासिल की जानकारी

Uttarkashi Tunnel Rescue: पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, सुरंग में फंसे श्रमिकों और रेस्क्यू अभियान की हासिल की जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दूरभाष के माध्यम से सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री जी को टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु विभिन्न विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। जल्द ही श्रमिकों के बाहर आने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस रेस्क्यू की हर अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी उत्तरकाशी में आई इस आपदा में सुरंग के अंदर फंसे हुए श्रमिकों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं एवं निरंतर वहां चल रहे कार्यों की जानकारी ले रहे हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दूरभाष के माध्यम से सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री जी को टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु विभिन्न विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही उनहोंने कहा, प्रधानमंत्री जी को ऑगर मशीन के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्या के समाधान, श्रमिकों की स्थिति, उन्हें दी जाने वाली खाद्य एवं अन्य दैनिक सामग्री के साथ ही टनल से श्रमिकों के बाहर आने पर उनके लिए तैयार स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री जी उत्तरकाशी में आई इस आपदा में सुरंग के अंदर फंसे हुए श्रमिकों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं एवं निरंतर वहां चल रहे कार्यों की जानकारी ले रहे हैं। हमें विश्वास है कि जल्द ही हम श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने में सफल होंगे।

इससे पहले उन्होंने जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा था कि, सिलक्यारा (उत्तरकाशी) में निर्माणाधीन सुरंग में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग करने के साथ ही मातली में स्थापित अस्थायी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से सभी सरकारी कामकाज संचालित कर रहा हूं। बचाव अभियान गतिमान है और जल्द ही सारी बाधाओं को पार कर सभी श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने हेतु हम सभी प्रयासरत हैं।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...