यूपी के पीलीभीत जिले से बीजेपी ( BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने रविवार को एक बार फिर ट्विटर पर पार्टी लाइन से हटकर कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी सभी अधिकारों की जननी है।
नई दिल्ली। यूपी के पीलीभीत जिले से बीजेपी ( BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने रविवार को एक बार फिर ट्विटर पर पार्टी लाइन से हटकर कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी सभी अधिकारों की जननी है।
लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी सभी अधिकारों की जननी है।
विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपने आलोचकों पर किए जा रहे मुकदमे चिंता का विषय हैं।
जिस पुलिस को लाठियाँ चलाते देख आज आप आनंदित होते हैं, निज़ाम बदलते ही वो लाठियाँ आपकी तरफ भी घूम सकती हैं।
याद रहे ‘संविधान सर्वोपरि’ है।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 3, 2022
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपने आलोचकों पर किए जा रहे मुकदमे चिंता का विषय हैं। जिस पुलिस को लाठियां चलाते देख आज आप आनंदित होते हैं, निज़ाम बदलते ही वो लाठियां आपकी तरफ भी घूम सकती हैं। याद रहे ‘संविधान सर्वोपरि’ (Constitution is Paramount) है।
वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने बीते शनिवार को ट्वीट कर कहा कि संघर्ष की भी सीमा होती है। अभ्यर्थियों की मार्मिक पुकार सुनिए। नौकरी के लिए संघर्ष का एक वर्ष इनके लिए एक दशक से कम नहीं। अगर चयन प्रक्रिया में धांधली हुई तो उसे सुधार कर योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी देने में देर क्यों? रिक्त पदों पर खर्च होते बजट, बेरोजगार युवा सड़क पर। आखिर कब तक?
संघर्ष की भी सीमा होती है।
अभ्यर्थियों की मार्मिक पुकार सुनिए। नौकरी के लिए संघर्ष का एक वर्ष इनके लिए एक दशक से कम नहीं। अगर चयन प्रक्रिया में धांधली हुई तो उसे सुधार कर योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी देने में देर क्यों? रिक्त पदों पर खर्च होते बजट, बेरोजगार युवा सड़क पर।आखिर कब तक? https://t.co/Y68kwrPb3bपढ़ें :- UP News: संभल बवाल में तीन की माैत...ओवैसी बोले-इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाही
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 2, 2022