HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips : शयनकक्ष में भूलकर भी न रखें ये चीजें, कुछ सामान लाते हैं आर्थिक तंगी

Vastu Tips : शयनकक्ष में भूलकर भी न रखें ये चीजें, कुछ सामान लाते हैं आर्थिक तंगी

जीवन में आराम करने के लिए सोना  बहुत आवश्यक है। हर घर में सोने के लिए अलग कक्ष बनाया जाता है। शयनकक्ष ही वह स्थान होता है जहां शादीशुदा लोग अपने साथी के साथ खुशियों के पल बिताते हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips : जीवन में आराम करने के लिए सोना  बहुत आवश्यक है। हर घर में सोने के लिए अलग कक्ष बनाया जाता है। शयनकक्ष ही वह स्थान होता है जहां शादीशुदा लोग अपने साथी के साथ खुशियों के पल बिताते हैं।अनजाने में लोग शयन कक्ष में कुछ ऐसी वस्तुएं रखते है जिससे वास्तु दोष का असर जीवन में पड़ने लगता है। आर्थिक तंगी से जीवन में परेशानियां आने लगती है।आइये जानते है वास्तु शास्त्र के कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिससे घर की रौनक लौट आए।

पढ़ें :- Sakat Chauth Vrat 2025 : सकट चौथ का व्रत भगवान विघ्न हर्ता को समर्पित होता है , यहां जानिए पूरा नियम

1.वास्तु के मुताबिक  शयनकक्ष  में डस्टबिन झाड़ू रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है। इससे नकारात्मक उर्जा का फैलाव हो जाता है

2.शयनकक्ष में   भगवान की मूर्ति रखने से  वालों को भयानक आर्थिक तंगी का सामना करना  पड़ता है।
3.शयनकक्ष में कांटे या नुकीली पत्तियों वाले पौधे नहीं रखना चाहिए।
4.शयनकक्ष में खराब या काम में न आने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखना चाहिए।
5.वेडरूम में ताजमहल की तस्वीर नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा बेडरूम में ताजमहल की शोपीस रखना भी आर्थिक तंगी लाता है।
6.शयनकक्ष में दर्पण या शीशा बेड के सामने नहीं होना चाहिए।
7.शयनकक्ष के दक्षिण-पश्चिम कोण में अलमारी, शेल्व्स और वस्त्रागार को स्थापित करें।
8.अपने शयनकक्ष के पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम कोण में पुस्तक शेल्फ को रखें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...