घर में सुविधा के लिए लगे हुए उपकरण जब ठीक तरीके से काम न करे तो धीरे धीरे इसका नुकसान सामने दिखाई देने लगता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में पानी का रिसाव बहुत ही अशुभ माना जाता है।
Vastu Tips : घर में सुविधा के लिए लगे हुए उपकरण जब ठीक तरीके से काम न करे तो धीरे धीरे इसका नुकसान सामने दिखाई देने लगता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में पानी का रिसाव बहुत ही अशुभ माना जाता है। पानी का व्यर्थ होना या बहना अच्छा नहीं माना जाता है। आइये जानते है वास्तु के अनुसार पानी को लेकर क्या शुभ और क्या अशुभ है।
घर में लगे नल की या फिर पानी की टंकी से पानी का टपकना शुभ सूचक नहीं होता है। इसी तरह घर के बर्तन से भी पानी का रिसना या टपकना अच्छा नहीं माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सिंक या बाथरूम के नल और टंकी को बंद करने के बाद भी पानी का बूंद-बूंद होकर गिरने से घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) का वास होता है। वास्तु के मुताबिक जिस घर में नल टपकता है वहां फिजूल खर्च अधिक होते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर पूर्व दिशा पानी का टैंक रखने के लिए शुभ मानी जाती है। इस दिशा में पानी का स्थान होने से धन का भंडार भरा रहता हैै।