नवरात्रि में दीपक जलाने का बहुत बड़ा महत्व है। मां के सामने दीपक जलाने से जीवन में चतुर्दिक प्रकाश फैलता है। मां के सामने कुछ भक्त अखण्ड दीपक भी स्थापित करते है।
vastu tips : नवरात्रि में दीपक जलाने का बहुत बड़ा महत्व है। मां के सामने दीपक जलाने से जीवन में चतुर्दिक प्रकाश फैलता है। मां के सामने कुछ भक्त अखण्ड दीपक भी स्थापित करते है। नौ दिनों में मां के दरबार में दीपक की लौ मां के सामने जलती रहती है। आइये जानते है वास्तु के अनुसार नवरात्रि में दीपक कहां और किस चीज पर रखना चाहिए।
1.दीपक या तो घी का होना चाहिये या तिल के तेल का।
2.घी का दीपक देवता के दाहिने हाथ यानि अपने बायें हाथ की तरफ रखना चाहिए।
3.तिल के तेल का दीपक देवता के बायें हाथ यानि आपके दाहिने हाथ की ओर होना चाहिये।
4.घी के दीपक में सफ़ेद खड़ी बत्ती लगानी चाहिये।
5.जबकि तिल के तेल में लाल और पड़ी बत्ती लगानी चाहिये।
6. तिल के तेल का दीपक आपकी कामनाओं की पूर्ती के लिये होता है। आप आवश्यकतानुसार एक या दोनों दीपक जला सकते हैं। इससे घर के वास्तु का अग्नि तत्व मजबूत होता है।