HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips : रसोई में चकला-बेलन से आ सकती है धन की कमी, जानिए इससे जुड़े जरूरी नियम

Vastu Tips : रसोई में चकला-बेलन से आ सकती है धन की कमी, जानिए इससे जुड़े जरूरी नियम

रसोई घर हमारे जीवन का आधार है। जीवन की भागदौड़ को घर की रसोई से ही पोषण मिलता है। घर की रसोई से जीवन की तरक्की का रास्ता बनता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips : रसोई घर हमारे जीवन का आधार है। जीवन की भागदौड़ को घर की रसोई से ही पोषण मिलता है। घर की रसोई से जीवन की तरक्की का रास्ता बनता है। वास्‍तु शास्‍त्र में किचन की दिशा, में रखी चीजों और उनके उपयोग के तरीके को बहुत महत्व दिया गया है। रोटी बनाने वाले चकला बेलन को लेकर  वास्तु शास्त्र में महत्वपूर्ण बात बताई गई है। चकला बेलन के इस्तेमाल करने और उसके बाद उसे रखने के तरीके तक के बारे में कई जरूरी बातें बताई गई हैं। आइये जानते है इससे जुड़े नियमों के बारे में ।

पढ़ें :- 29 नवम्बर 2024 का राशिफल: आज नौकरी में तरक्की के बन रहे हैं योग, जानिए किस राशि पर बरसेगी कृपा

1.ज्‍योतिष और वास्‍तु के मुताबिक हो सके तो चकला-बेलन बुधवार के दिन खरीदें। ऐसा न हो पाए तो किसी अन्‍य दिन खरीद लें लेकिन मंगलवार-शनिवार को खरीदने की गलती न करें।
2.चकला-बेलन को हमेशा साफ रखें। कई लोग रोटी बनाने के बाद चकला-बेलन को रोजाना साफ नहीं करते हैं। ऐसा करना पैसे और सेहत दोनों के लिए नकारात्‍मक होता है इससे पैसों की तंगी आती है।
3.चकला-बेलन को  तो उल्‍टा रखें और ना ही अनाज, आटे के डिब्बे पर रखें। ऐसा करने से घर में गरीबी आती है।
4.कभी भी टूटा हुआ चकला-बेलन इस्तेमाल न करें।
5. रोटी बेलते समय आवाज करने वाला चकला-बेलन भी इस्तेमाल न करें। इससे घर में झगड़े बढ़ते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...