केरल के पूर्व सीएम (Former Kerala CM) और कांग्रेस नेता ओमान चंडी (Oommen Chandy) का मंगलवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। ओमान चंडी के बेटे ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बीते कुछ समय से बीमार चल रहे चंडी बेंगलुरु में इलाज करा रहे थे।
Politics News : केरल के पूर्व सीएम (Former Kerala CM) और कांग्रेस नेता ओमान चंडी (Oommen Chandy) का मंगलवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। ओमान चंडी के बेटे ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। बीते कुछ समय से बीमार चल रहे चंडी बेंगलुरु में इलाज करा रहे थे।
चंडी के निधन पर केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरण (Kerala Congress President K. Sudhakaran) ने भी ट्वीट करके शोक व्यक्त किया। सुधाकरण ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दुनिया को प्यार की ताकत से जीतने वाले राजा की कहानी का अंत हो गया। आज मैं महान ओमान चंडी (Oommen Chandy) के निधन से बेहद दुखी हूं। उन्होंने कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया था। उनकी विरासत की गूंज हमेशा हमें सुनाई देती रहेगी।’
The tale of the king who triumphed over the world with the power of ‘love’ finds its poignant end.
Today, I am deeply saddened by the loss of a legend, @Oommen_Chandy. He touched the lives of countless individuals, and his legacy will forever resonate within our souls. RIP! pic.twitter.com/72hdK6EN4u
— K Sudhakaran (@SudhakaranINC) July 18, 2023
पढ़ें :- World Chess Championship 2024 : भारत के डी गुकेश सबसे कम उम्र के बने विश्व चैंपियन , 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को हराकर जीता खिताब
केरल के सीएम पिनराई विजयन (Kerala CM Pinarayi Vijayan) ने भी कांग्रेस नेता के निधन पर दुख व्यक्त किया है। सीएम विजयन ने कहा, ‘हम एक साथ विधानसभा के लिए चुने गए थे। एक ही समय पर हम छात्र जीवन से राजनीति में आए। हमने एक साथ सार्वजनिक जीवन जिया और उन्हें विदाई देना बेहद मुश्किल है। ओमान चंडी (Oommen Chandy) एक सक्षम प्रशासक थे और ऐसे व्यक्ति थे, जो लोगों के जीवन से जुड़े हुए थे।’
बता दें कि ओमान चंडी (Oommen Chandy) का राजनीतिक करियर 5 दशक से ज्यादा समय का रहा। उन्होंने 27 साल की उम्र में पहली बार केरल विधानसभा का चुनाव जीता था। इसके बाद वह लगातार 11 चुनाव जीते। वह 2004-2006 और 2011-2016 तक केरल के सीएम भी रहे।