अक्सर सड़क पर चलते हुए कई ऐसी घटनाओं के हम गवाह बनते हैं, जो आम नहीं होती है। कुछ पल के लिए सब कुछ ठहर जाता है और लोग या तो चौंक जाते हैं या फिर मोबाइल कैमरा निकालकर उस पल को कैद कर लेते हैं। ऐसे ही एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है, जिसे देखकर लोग न सिर्फ दंग रह गए बल्कि तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
नई दिल्ली। अक्सर सड़क पर चलते हुए कई ऐसी घटनाओं के हम गवाह बनते हैं, जो आम नहीं होती है। कुछ पल के लिए सब कुछ ठहर जाता है और लोग या तो चौंक जाते हैं या फिर मोबाइल कैमरा निकालकर उस पल को कैद कर लेते हैं। ऐसे ही एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है, जिसे देखकर लोग न सिर्फ दंग रह गए बल्कि तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में एक बाइक पर सवार कपल नजर आता है। युवक बाइक चला रहा है और पीछे बैठी महिला अचानक उस पर हाथ उठा देती है। पहले वो दोनों गालों पर थप्पड़ मारती है, फिर कुछ सेकंड रुकती है और युवक के सीने या पेट पर घूंसे मारती है। ये सिलसिला रुक-रुककर चलता रहता है। वो कुछ पल शांत होती है, फिर दोबारा थप्पड़ जड़ देती है। इस अजीबोगरीब व्यवहार को पीछे से गुजर रहे एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कभी यह समाज पुरुषप्रधान हुआ करता था मगर आज वही पुरुष सड़क पर चलते हुए अपनी पसंदीदा महिला से ज़ोरदार थप्पड़ खा रहा है😢
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दिखाई देता है कि
एक पुरुष और एक महिला बाइक पर जा रहे थे तभी महिला पीछे से अपने दोनों हाथों का प्रयोग करके… pic.twitter.com/mGaYhFLHPJ
पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्रेसिडेंट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर, भारत की राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी रहे मौजूद
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) July 24, 2025
लोगों ने क्या कहा?
एक यूजर ने लिखा कि कभी यह समाज पुरुष प्रधान हुआ करता था मगर आज वही पुरुष सड़क पर चलते हुए अपनी पसंदीदा महिला से ज़ोरदार थप्पड़ खा रहा है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी काफी तीखी और दिलचस्प रहीं। एक यूजर ने लिखा,कि सोचिए, अगर कोई पुरुष महिला के साथ ऐसा करता तो? दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा कि भाई की घनघोर बेइज्जती हो रही है। तीसरे ने कहा किअब समझ आ रहा है कि पुरुष समाज क्यों सदमे में है? किसी ने लिखा, कि आजकल के रिश्तों में ये सब नया नॉर्मल बन गया है।
सोशल मीडिया पर बना बहस का मुद्दा
इस वीडियो ने एक बार फिर जेंडर इक्वैलिटी और रिश्तों में मर्यादा को लेकर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं, वहीं कई इसे पब्लिक में हो रहे पुरुषों के साथ हिंसा के उदाहरण के तौर पर देख रहे हैं। अब यह वीडियो सिर्फ एक मनोरंजन नहीं, बल्कि गंभीर सामाजिक चर्चा का कारण बन चुका है।