दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक कंटेंट क्रिएटर कोरियाई छात्रों को भोजपुरी (Bhojpuri) बोलना सिखा रहे हैं। इस कंटेंट क्रिएटर का नाम येचान सी ली (Yechan C Lee) है। वह क्लास में बेहद मजाकिया अंदाज में छात्रों से बातें करते हुए उन्हें भोजपुरी (Bhojpuri) सिखा रहे हैं। येचान ली (Yechan Lee) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक कंटेंट क्रिएटर कोरियाई छात्रों को भोजपुरी (Bhojpuri) बोलना सिखा रहे हैं। इस कंटेंट क्रिएटर का नाम येचान सी ली (Yechan C Lee) है। वह क्लास में बेहद मजाकिया अंदाज में छात्रों से बातें करते हुए उन्हें भोजपुरी (Bhojpuri) सिखा रहे हैं। येचान ली (Yechan Lee) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कॉपी करते हैं भोजपुरी का अंदाज
वीडियो की शुरुआत में टीचर ली क्लास (Teacher Took Class)में भारत में भोजपुरी में होने वाली बातचीत के अंदाज के बारे में बताते हैं। वह कहते हैं कि भारत में चार बेसिक तरीके हैं बातचीत के। जब हम पहली बार किसी से मिलते हैं तो हम हैलो नहीं कहते हैं, बल्कि कहते हैं, ‘का हो’? इसके बाद क्लास में बैठे सभी लोग उसकी बातों को दोहराते जाते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना
दिलचस्प बात यह है कि यह लोग सिर्फ भोजपुरी (Bhojpuri) के शब्दों ही नहीं, बल्कि भोजपुरी (Bhojpuri) बोलने के अंदाज को भी कॉपी करते हैं। इसके बाद ली क्लास को सिखाते हुए कहते हैं, इसी तरह हाल-चाल पूछने के लिए कहा जाता है, ‘का हाल बा?’ अगर आपसे कोई यह पूछे तो उसके जवाब में कहना है, ‘ठीक बा’। इसी तरह विदाई के वक्त हम कहते हैं खुश रहो। वहां मौजूद लोग भी टीचर की बातें इसी तरह से दुहराते हैं।