कहते हैं कि मां भगवान का रूप होती है. ये कहे जाने के पीछे कारण भी हजारों हैं. मां ही है जो खुद की परवाह किए बिना आपको इस दुनिया में लाती है. एक मां ही होती है जो अपने बच्चे के लिए अपना शरीर तक कटवाने को तैयार हो जाती है और हंसी खुशी ऑपरेशन थिएटर में चली जाती है. ऐसी हिम्मत को भला कोई क्यों न सलाम करे.
Viral Video: कहते हैं कि मां भगवान का रूप होती है. ये कहे जाने के पीछे कारण भी हजारों हैं. मां ही है जो खुद की परवाह किए बिना आपको इस दुनिया में लाती है. एक मां ही होती है जो अपने बच्चे के लिए अपना शरीर तक कटवाने को तैयार हो जाती है और हंसी खुशी ऑपरेशन थिएटर में चली जाती है. ऐसी हिम्मत को भला कोई क्यों न सलाम करे.
हाल में ऐसी ही एक महिला की डिलीवरी के वक्त का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो सी- सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म देने जा रही है. डॉक्टर्स जिस समय उसका ऑपरेशन कर रहे हैं, वह खुद को हिम्मत देने के लिए बिना रुके भजन गा रही है- ‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी…’. ऑपरेशन थिएटर में मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
महिला इतना सुरीला और इतना अधिक एकाग्रता से गा रही है कि मानो ऑपरेशन के डर को पूरी तरह भुला देना चाहती हो. वीडियो को @fenilkothari नाम की ट्विटर आई से पोस्ट किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- ‘रोंगटे खड़े कर देने वाला पल. वह बच्चे की जिंदगी के लिए ऊपर वाले से लगातार प्रार्थना कर रही है.’
“A Moment of goosebumps”
She literally prayed to give eternal life to the baby🥹 pic.twitter.com/ViPOSuaffS
पढ़ें :- Viral Video-सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मिले पीएम नरेंद्र मोदी से, इन दोनों की देखने लायक है जुगलबंदी
— Fenil Kothari (@fenilkothari) June 19, 2024
वीडियो पर लोग ने ढेरों प्यारे कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- सबसे पवित्र प्रेम. एक अन्य ने लिखा- मां का प्यार. एक यूजर ने लिखा- किसी ने इस खूबसूरती से कभी लाइव परफॉर्मेंस नहीं दिया होगा. हालांकि ये वीडियो कब का और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता है लेकिन ये वायरल है और लोगों को दिलों को छू रहा है.