1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video : खेलते बच्चे को पंजे में दबाकर भागने लगा बाज, जान पर खेलकर कुत्ते ने बचाई जान

Video : खेलते बच्चे को पंजे में दबाकर भागने लगा बाज, जान पर खेलकर कुत्ते ने बचाई जान

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर एक बाज हमला करता है, लेकिन एक कुत्ता अपनी जान दांव पर लगाकर बच्चे को बचाता है। वायरल वीडियो (Viral Video) बेहद हैरान करने वाला है। वीडियो में कुत्ते की वफादारी लोगों का दिल जीत रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर एक बाज हमला करता है, लेकिन एक कुत्ता अपनी जान दांव पर लगाकर बच्चे को बचाता है। वायरल वीडियो (Viral Video) बेहद हैरान करने वाला है। वीडियो में कुत्ते की वफादारी लोगों का दिल जीत रही है। वायरल वीडियो (Viral Video) ने लोगों को हैरत में डाल दिया है।

पढ़ें :- दिल्ली की दम घोटूं हवा के बीच मकर द्वार पर प्रदूषण के खिलाफ हल्ला बोल, विपक्षी सांसदों ने 'मौसम का मजा लीजिए' बैनर लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

सोशल मीडिया (Social Media)  प्लेटफॉर्म एक्स पर @Digital_khan01 के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा कुत्ता दिख रहा है, जो एक बच्ची की जान बजाता दिख रहा है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि बाज या चील बेहद छोटे जानवरों के बच्चों को पंजों में पकड़कर उठा ले जाते हैं। ऐसे मामले कई बार सामने आ चुके हैं। लेकिन इस वीडियो में दिख रहा दृश्य हैरान करने वाला है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्क में एक बच्चा खेल रहा है। इसी दौरान उड़ते-उड़ते आता है और बच्चे पर हमला बोल देता है। सबसे हैरानी की बात यह कि उसे लेकर उड़ने की कोशिश करता है। इस बीच एक छोटा कुत्ता उस बच्चे को बचाने पहुंच जाता है।

बाज अपने पंजे से बच्चे को खींचकर ले भागने लगता है, जबकि कुत्ता उस बच्चे को बचाने लगता है। आखिरकर कुत्ता उस बच्चे को बचा लेता है। तभी वहां पर बच्चे की मां और पिता पहुंच जाते हैं। मां बच्चे को उठाती है और पिता बाज को भगाता है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं, तो कई लोगों का कहना है कि यह वीडियो सच है। बता दें कि यह लेख सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार बनाया गया है। hindi.pardaphash.com इस वीडियो को लेकर किए दावों की पुष्टि नहीं करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...