राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार तड़के तीन बार भूकंप के जोरदार झटके (Strong earthquake tremors) महसूस किए गए। यहां पर सुबह 4 बजकर 9 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट के बीच यानी 16 मिनट के भीतर 3 झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
Jaipur Earthquake : राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार तड़के तीन बार भूकंप के जोरदार झटके (Strong earthquake tremors) महसूस किए गए। यहां पर सुबह 4 बजकर 9 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट के बीच यानी 16 मिनट के भीतर 3 झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी (National Center for Seismology) के मुताबिक जयपुर में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। जिनमें पहला झटके की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटके की तीव्रता 3.1 और तीसरा झटके की 3.4 तीव्रता थी। भूकंप का केंद्र बिन्दु जयपुर ही रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए। इस दौरान विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी।’
Three back to back #earthquakes have been registered in #Jaipur and surrounding areas, The first #earthquake was recorded at 4:09 am at 4.4 magnitude, the second at 4:22 am at 3.1 magnitude and the third at 4:25 am at 3.4 magnitude. #earthquake pic.twitter.com/431FdFPScp
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) July 21, 2023
वहीं, भूकंप के बाद लोग डर की वजह से सुबह 4 बजे घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर निकल आए। इसके बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। भूकंप के झटकों से सहमे लोग आसपास स्थित पार्क व खुले मैदानों में जाकर बैठ गए। वहीं, कुछ लोग सड़क पर कुर्सी लगाकर स्थिति सामान्य होने का इंतजार करते रहे। वहीं, मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, यहां पर उखरुल में सुबह 05:01 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया।