HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मणिपुर की 13 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने वीडियो शेयर कर सूबे के भयावह मंजर को किया बयां

मणिपुर की 13 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने वीडियो शेयर कर सूबे के भयावह मंजर को किया बयां

लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने कहा कि छात्रों ने मणिपुर के प्रमुख केंद्रीय स्थल- ख्वाइरामबंद मदर्स मार्केट (Khwairamband Mothers Market) पर कब्जा कर लिया है। छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कुकी उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने इस सप्ताह मणिपुर में मैतेई लोगों को मारने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन हमले किए थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इंफाल। मणिपुर (Manipur) की 13 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने मंगलवार को अपने एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर लिखा कि राज्य की पुलिस ने छात्र प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी शुरू कर दी और कई घायल हो गए हैं। लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने कहा कि छात्रों ने मणिपुर के प्रमुख केंद्रीय स्थल- ख्वाइरामबंद मदर्स मार्केट (Khwairamband Mothers Market) पर कब्जा कर लिया है। छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कुकी उग्रवादियों (Kuki Militants) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने इस सप्ताह मणिपुर में मैतेई लोगों को मारने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन हमले (Ballistic Missiles & Drone Strikes) किए थे।

पढ़ें :- AAP के राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर ED की रेड; सिसोदिया बोले- मोदीजी की एजेंसियां फ़र्ज़ी केस बनाने में जुटी

बहादुर महिला को सलाम, वह पुलिस और सेना से कह रही है कि वे निर्दोष छात्र प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के बजाय उसे अपनी सारी गोलियां मार दें

पढ़ें :- PM Kisan Nidhi Yojana Live : किसानों का इंतजार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री मोदी ने खातों में भेजी 18वीं किस्त, ऐसे करें चेक

लिसिप्रिया कंगुजम (Licypriya Kangujam) ने वीडियो शेयर कर लिखा कि मणिपुर की इस बहादुर महिला को सलाम। वह पुलिस और सेना से कह रही है कि वे निर्दोष छात्र प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के बजाय उसे अपनी सारी गोलियां मार दें। फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरे, गूंगे और अंधे कलाकार हैं।

इम्फाल, मणिपुर में अभी स्थिति ऐसी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विभाजित करके मणिपुर में बांग्लादेश जैसी क्रांति को आमंत्रित कर रहे हैं।

पढ़ें :- Jammu & Kashmir Assembly Elections Phase 1 Voting Live : पीएम मोदी ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...