1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. VIDEO : शिकागो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, रनवे पर टकराने से बचे दो विमान

VIDEO : शिकागो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, रनवे पर टकराने से बचे दो विमान

Chicago Airport Emergency Landing: अमेरिका के शिकागो मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chicago Midway International Airport) पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट 2504 को लैंडिंग से ठीक पहले इमरजेंसी में रोकना पड़ा, क्योंकि रनवे पर पहले से मौजूद एक प्राइवेट जेट अचानक घुस आया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Chicago Airport Emergency Landing: अमेरिका के शिकागो मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chicago Midway International Airport) पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट 2504 (Southwest Airlines Flight 2504) को लैंडिंग से ठीक पहले इमरजेंसी में रोकना पड़ा, क्योंकि रनवे पर पहले से मौजूद एक प्राइवेट जेट अचानक घुस आया। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 8:50 बजे (लोकल टाइम) की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमाहा, नेब्रास्का से आ रही साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 (Southwest Airlines Flight 2504) लैंड करने वाली थी, तभी बॉम्बार्डियर चैलेंजर 350 नामक प्राइवेट जेट ने गलती से रनवे पार कर लिया।

पढ़ें :- IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: आज दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी भारतीय टीम; जानें- कब और कहां लाइव देख पाएंगे मैच

पढ़ें :- मैं फिर से दोहरा रहा हूं-वोट चोरी सबसे बड़ा देशद्रोह है...राहुल गांधी ने साधा निशाना

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने प्राइवेट जेट के पायलट को कई बार चेतावनी दी थी कि वह रनवे 31C से दूर रहे, लेकिन जेट ने निर्देशों को गलत समझा और गलत रनवे पर चला गया।

तेज निर्णय से टला हादसा

साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 के पायलट ने खतरे को भांपते ही इमरजेंसी गो-अराउंड (लैंडिंग से पहले दोबारा टेक-ऑफ करने की प्रक्रिया) किया और संभावित टक्कर से विमान को बचा लिया। कुछ सेकंड की देरी होती, तो यह एक गंभीर हादसा बन सकता था। इसके बाद साउथवेस्ट फ्लाइट को सुरक्षित रनवे पर लैंड कराया गया।

FAA और NTSB ने शुरू की जांच

इस गंभीर लापरवाही को लेकर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, प्राइवेट जेट को रनवे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली थी, लेकिन गलत संचार के कारण उसने गलत दिशा में प्रवेश कर लिया।

पढ़ें :- पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बने हंड्रेड टीम लंदन स्पिरिट के मेंटर और बैटिंग कोच

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां लोग एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एविएशन सिस्टम की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। कई यात्रियों ने चिंता जताई कि हाल के दिनों में अमेरिका में फ्लाइट से जुड़े हादसे बढ़ रहे हैं, जिससे एयर ट्रांसपोर्टेशन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

शुक्र है कि साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 के पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह घटना एविएशन सिस्टम में सुधार की जरूरत को दर्शाती है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...