HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video -सऊदी के कई शहर भारी बारिश के कारण डूबे, नेशनल मीटियोलॉजिकल सेंटर ने जारी किया एलर्ट

Video -सऊदी के कई शहर भारी बारिश के कारण डूबे, नेशनल मीटियोलॉजिकल सेंटर ने जारी किया एलर्ट

सऊदी अरब (Saudi Arabia) का जब जिक्र आते ही हमारे दिमाग में मक्का (Mecca) , मदीना (Medina) और रेगिस्तान की तस्वीर बनती है, लेकिन अब यहां के हालात बदल गए हैं। भारी बारिश के बाद भीषण बाढ़ आ गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सऊदी अरब (Saudi Arabia) का जब जिक्र आते ही हमारे दिमाग में मक्का (Mecca) , मदीना (Medina) और रेगिस्तान की तस्वीर बनती है, लेकिन अब यहां के हालात बदल गए हैं। भारी बारिश के बाद भीषण बाढ़ आ गई है। मक्का (Mecca)  और मदीना (Medina) के ज्यादातर हिस्सों में खास तौर से जेद्दा शहर (Jeddah City) और गवर्नरेट के अन्य क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तूफान के साथ भारी बारिश हुई। बारिश के बाद आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बारिश बुधवार को भी जारी रह सकती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में शहर आंशिक रूप से जलमग्न दिखाई दे रहे हैं।

पढ़ें :- सीरिया में तख्तापलट का इजरायल उठा रहा फायदा; नेतन्याहू ने नक्शा बदलने के लिए बढ़ाया कदम

लाखों मुस्लिम आते हैं हज और उमरा करने

सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मक्का मदीना (Mecca Medina) बेहद पवित्र तीर्थ स्थल है। यहां दुनियाभर से हर वर्ष लाखों मुसलमान हज और उमरा करने के इन शहरों में आते हैं। मगर इन दिनों भयंकर बारिश ने पूरे सऊदी का माहौल बदल दिया है। भारी बारिश के कारण सऊदी के कई शहर डूब गए हैं। आगे भी ऐसी स्थिति बने रहने की चेतावनी जारी की गई है।

नेशनल मीटियोलॉजिकल सेंटर (NMC) ने इस सप्ताह के लिए मध्यम से भारी बारिश, गरज और धूल भरी आंधी का अनुमान व्यक्त किया है। पिछले एक घंटे में बारिश के लिए कई येलो वेदर वॉर्निंग जारी की गई हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पढ़ें :- मक्का-मदीना का उदाहरण देकर देवकीनंदन ठाकुर ने नेमप्लेट लगवाने को बताया सही; बोले- उनकी और हमारी खाने की क्रिया अलग

इस बारिश में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका अल-उला (Al-Ula) और अल-मदीना (Al-Madinah) है। अल-मदीना (Al-Madinah)  में मुस्लिमों का सबसे पवित्र स्थल मस्जिद-ए-नबवी (Masjid-e-Nabawi) है, जहां की वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो में मस्जिद के अंदर तेज बारिश के साथ पानी भरा हुआ दिख रहा है। राज्यों में कई जगहों पर आने-जाने की मनाही है और इसके साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

प्रशासन ने जारी की चेतावनी

प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों को घरों के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। आपातकालीन सेवाएं किसी भी घटना के जवाब देने के लिए तैयार हैं। सरकार स्थिति को नियंत्रित करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह स्थिति कुछ और दिनों तक बनी रहेगी। वे लोगों से सतर्क रहने और आधिकारिक सलाह का पालन करने की अपील कर रहे हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने और मौसम की घटनाओं के प्रभाव को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...