HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO: मालिक के पास दूसरे कुत्ते को देख हुई जलन, किया कुछ ऐसा देख उड़ जाएंगे होश

VIDEO: मालिक के पास दूसरे कुत्ते को देख हुई जलन, किया कुछ ऐसा देख उड़ जाएंगे होश

इसका उदाहरण है ये मजेदार वीडियो। Thetwistedthoughts की आईडी से शेयर हुआ यह वीडियो कुत्तों में मौजूद इंसानी फितरत का रिकॉर्डेड सबूत है। एक कुत्ता अपने मालिक के पास लेटे हुए दूसरे छोटे पिल्ले से इस कदर चिढ़ जाता है कि उसे अपने मुंह से उठाकर डस्टबिन में फेंक देता है और खुद उसकी जगह मालिक के बगल में जाकर लेट जाता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: इंसानों के साथ रह रह कर अब कुत्तों में भी इंसानी फितरत आने लगी है। इसका उदाहरण है ये मजेदार वीडियो। Thetwistedthoughts की आईडी से शेयर हुआ यह वीडियो कुत्तों में मौजूद इंसानी फितरत का रिकॉर्डेड सबूत है। एक कुत्ता अपने मालिक के पास लेटे हुए दूसरे छोटे पिल्ले से इस कदर चिढ़ जाता है कि उसे अपने मुंह से उठाकर डस्टबिन में फेंक देता है और खुद उसकी जगह मालिक के बगल में जाकर लेट जाता है।

पढ़ें :- Secret behind Manmohan Singh wearing blue turban: ...तो इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा पहनते थे नीली पगड़ी

यह फनी वीडियो जानवरों में मौजूद जलन वाली भावना को दर्शाता एक जबरदस्त वीडियो है। पोस्ट करने वाले ने इस वीडियो को शीर्षक दिया है- I think he don’t like that Little man। वीडियो में छोटा काला कुत्ता सोफे पर आराम से अपने मालिक के पास सो रहा है, ये बात आकार में बड़े पीले रंग के कुत्ते को बर्दाश्त नहीं होती।


पीला कुत्ता चुपके से सोफे के नजदीक जाता है। अपने मुंह से छोटे कुत्ते को उठाता है और उसके कमरे में ही रखे डस्टबिन में फेंक देता है। इसके बाद काला कुत्ता खुद मालिक के पास सोफे पर आकर बैठ जाता है। खास बात ये है कि बड़ा कुत्ता छोटे कुत्ते को उठाते समय पर्याप्त सावधानी रखता है कि उसे चोट न आए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...