उन्नाव (Unnao) के गंगाघाट कोतवाली (Gangaghat Police Station) क्षेत्र की युवती ने लगभग 15 से 20 मिनट तक मनचले की पिटाई और उसके सिर से आशिकी का भूत उतार दिया। इस पिटाई का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया है।
उन्नाव। मनचले युवक आजकल आपको कहीं भी देखने को आसानी से मिल सकते हैं। यह मनचले युवतियों से हमेशा छेड़खानी किया करते है, लेकिन उन्नाव में एक युवती ने मनचले को बहुत अच्छी सबक सिखाई, रोज- रोज की छेड़खानी से परेशान युवती ने मनचले को सरेआम बीच सड़क पर चप्पल और थप्पड़ों से पिटाई कर दी। युवती ने लगभग 15 से 20 मिनट तक मनचले की पिटाई और उसके सिर से आशिकी का भूत उतार दिया। इस पिटाई का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया है।
उन्नाव में एक छात्रा ने मनचले की रेल बना दी.
छात्रा ने हर रोज छेड़छाड़ करने वाले युवक को सरेराह पीट दिया.
नोट: छात्रा ने भीषण गालियां दी हैं, इसलिए Earphone इस्तेमाल करें pic.twitter.com/1rZpoOtk3Z
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) July 20, 2025
पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उन्नाव (Unnao) के गंगाघाट कोतवाली (Gangaghat Police Station) क्षेत्र के पोनी रोड की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्रा बीच सड़क पर मनचले युवक को लात-घूंसे और चप्पलों से पीट रही है। वह गुस्से में भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रही है। छात्रा का कहना है कि आरोपी युवक रोजाना स्कूल जाते समय उससे छेड़खानी करता था। वह मना करने पर भी नहीं माना। परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
छात्रा ने बताया कि रोज-रोज की छेड़खानी से तंग आकर बीच सड़क की पिटाई
छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक उसका पीछा करता था और उसकी छेड़खानी से वह बहुत ही तंग आ गई थी। जब वह स्कूल से घर वापस जा रही थी, तो उसने बीच सड़क पर ही आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह घटना लगभग 15 से 20 मिनट तक चली। बाद में किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।
स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने आरोपी का 151 के तहत किया चालान
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग भी वहां आए और आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के पास ले गए। पुलिस ने आरोपी की पहचान 20 साल के आकाश के रूप में की है। वह पानी सप्लाई का ई रिक्शा चालक है और गंगाघाट के ब्रह्मनगर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि छात्रा अपने ऊपर हुए हमले का मुकदमा दर्ज नहीं करवाना चाहती थी। इसलिए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ 151 की कार्रवाई कर चालान कर दिया है।
रिपोर्ट : सतीश सिंह