इन दिनों सोशल मीडिया पर बस एक खुब सुर्खियां बचोर रहा है कि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं। इस खबर के बाद से बेचारी उन सासू मां का दर्द उबर आया जो सालों से पोते-पोतियों की चाह में बैठी हैं, और इंतजार करते-करते उन्हें सालों हो गए हैं।
Video Viral after Alia Bhatt Announce Pregnancy: इन दिनों सोशल मीडिया पर बस एक खुब सुर्खियां बचोर रहा है कि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं। इस खबर के बाद से बेचारी उन सासू मां का दर्द उबर आया जो सालों से पोते-पोतियों की चाह में बैठी हैं, और इंतजार करते-करते उन्हें सालों हो गए हैं।
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कुशा कपिला की नई वायरल वीडियो सामने आई हैं जिसमें वह घर की कहानी को बखूबी बयां कर रही हैं। ये वीडियो इतनी पसंद की जा रही है कि खुद नीतू कपूर (Neetu kapoor) भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सकीं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
कुशा कपिला एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं जो अपनी वीडियो को लेकर छाई रहती हैं।