1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral : पीएम आवास योजना की चाबी देकर बदायूं में भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने पूछा- पैसे तो नहीं दिए किसी को, महिला ने खोल दी घूसखोरी की पोल

Video Viral : पीएम आवास योजना की चाबी देकर बदायूं में भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने पूछा- पैसे तो नहीं दिए किसी को, महिला ने खोल दी घूसखोरी की पोल

यूपी (UP ) के बदायूं जिले (Badaun District) में गुरुवार को  'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप (BJP MP Dharmendra Kashyap) एक महिला लाभार्थी को 'पीएम आवास योजना' (PM Awas Yojana) के तहत घर की चाबी सौंप रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बदायूं । यूपी (UP ) के बदायूं जिले (Badaun District) में गुरुवार को  ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप (BJP MP Dharmendra Kashyap) एक महिला लाभार्थी को ‘पीएम आवास योजना’ (PM Awas Yojana) के तहत घर की चाबी सौंप रहे हैं। चाबी सौंपते हुए सांसद बुजुर्ग महिला से पूछते हैं कि किसी ने पैसे (घूस) तो नही लिए? इसपर महिला ने माइक पर ही कह दिया- “हां लिए हैं, 30 हजार रुपये।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

बता दें कि बुजुर्ग लाभार्थी महिला उसावां नगर पंचायत की शारदा देवी हैं, जिनको आंवला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप (BJP MP Dharmendra Kashyap) ‘पीएम आवास योजना’ (PM Awas Yojana)  की चाबी सौंप रहे थे और तमाम लाभार्थियों से उनका अनुभव और भावनाएं जान रहे थे। इसी क्रम में शारदा देवी को चाबी सौंपते हुए उनसे पूछा कैसा लग रहा है, किसी ने पैसे तो नहीं लिए? इस सवाल के जवाब में शारदा देवी ने कहा कि हां, आवास दिलवाने के नाम पर 30 हजार रुपये दिए थे। शारदा देवी ने ये बात माइक पर बोली थी, जिस पर पहले तो सभी लोग हंसने लगे लेकिन सांसद ने उन्हें तुरंत टोका और कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है। इसको दिखवाइए।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

सांसद धर्मेंद्र कश्यप और महिला में हुई ये बातचीत

सांसद: घर मिला है?

बुजुर्ग: हां मिला है।

सांसद: किसी ने पैसे तो नहीं लिए?

बुजुर्ग: (नहीं… फिर सिर हिलाते हुए), हां लिए हैं।

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

सांसद: कितने रुपए लिए हैं?

बुजुर्ग: 30 हजार लिए हैं।

सांसद: कित्ते ?

बुजुर्ग: 30 हजार ले गए, 30 हजार…

सांसद: यह गंभीर प्रकरण है, यह बहुत गंभीर प्रकरण है।

मोदी जी को  धन्यवाद देना चाहती हो?

पढ़ें :- PM Modi Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका

बुजुर्ग: धन्यवाद (फिर वो चाबी लेकर चली जाती हैं।)

कार्यक्रम के दौरान मंच पर बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप (BJP MP Dharmendra Kashyap) , बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य (Badaun MP Sanghamitra Maurya) , जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व मंत्री सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान ‘पीएम आवास योजना’ (PM Awas Yojana)  के लाभार्थियों को चाबी सौंपने का कार्यक्रम चला। इसी क्रम में बुजुर्ग महिला शारदा देवी को बुलाया गया।

इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि सांसद महोदय को चाबी सौंपते समय जब बुजुर्ग महिला ने पैसे की बात कही तो ये हमारे लिए बहुत गंभीर विषय हो गया था। हमने तुरंत पूरा प्रकरण जिलाधिकारी के संज्ञान में डाला है और इस प्रकरण की गहन जांच कराने को कहा है। वहीं, जिलाधिकारी बदायूं मनोज कुमार ने बताया कि कल ही मेरे संज्ञान में ये प्रकरण आया था जिसके बाद मैंने इस प्रकरण की जांच अपर जिलाधिकारी प्रशासन वी के सिंह को सौंपी है। निर्देश दिए हैं कि अतिशीघ्र जांच रिपोर्ट मुझे सौंपे।

 जनपद बदायूँ में जीरो टॉलरेंस की हक़ीक़त : धर्मेंद्र यादव

सपा ने साधा निशाना इस प्रकरण पर बदायूं के पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की हर योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है। बीजेपी के लोग जो पहले कहते थे कि ना खाएंगे और ना ही खाने देंगे, मैं बड़ी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि पूरे सिस्टम के लोग खा भी रहे हैं और बीजेपी के नेताओं को खिला भी रहे हैं। इस प्रकरण की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब महिला माइक पर लाइव कह रही है कि उससे रुपए लिए गए हैं तो जांच किस बात की? इस मामले में तो कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर योजना में हर लाभार्थी के साथ यही सब हो रहा है।

भाजपा सरकार में रिश्वत से मिल रहा गरीबों को मकान, ज़ीरो टॉलरेंस सिर्फ नाम का, घूसखोरी चरम पर

समाजवादी पार्टी ने एक्स पोस्ट पर वीडियो ट्वीट कर लिखा भाजपा सरकार में रिश्वत से मिल रहा गरीबों को मकान। बदायूं में भाजपा सांसद के पूछने पर महिला ने बताया कि 30 हज़ार रिश्वत देने के बाद मिला प्रधानमंत्री आवास। जनता को लाभ देने के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही सरकार, शर्मनाक। ज़ीरो टॉलरेंस सिर्फ नाम काए घूसखोरी चरम पर।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...