राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल का एक और वीडियो मंगलवार को खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉस्पिटल प्रशासन पर आरोप है कि बिना वेंटीलेटर पर रखे ही मरीज के बिल में वेंटीलेटर का चार्ज जोड़ दिया। साथ ही मरीज को डिस्चार्ज करने पर पांच घंटे का समय लगाने का आरोप है।
Lucknow: राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital ) का एक और वीडियो मंगलवार को खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉस्पिटल प्रशासन पर आरोप है कि बिना वेंटीलेटर पर रखे ही मरीज के बिल में वेंटीलेटर का चार्ज जोड़ दिया। साथ ही मरीज को डिस्चार्ज करने पर पांच घंटे का समय लगाने का आरोप है।
Lucknow: मेदांता हॉस्पिटल का एक और वीडियो वायरल, बिना वेंटिलेटर पर रखे ,मरीज का लगाया वेंटिलेटर का चार्ज। मरीज को डिस्चार्ज करने पर पांच घंटे का समय लगाने का आरोप। #Lucknownews #MedantaHospital pic.twitter.com/CRLoE7bikj
— princy sahu (@princysahujst7) January 2, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक मरीज को लखनऊ मेदांता में लाया गया था। आरोप है कि मरीज को बगैर वेंटीलेटर पर रखें ही बिल में वेटिंलेटर का चार्ज जोड़ कर वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं जब परिजनों ने मरीज की हालत में सुधार न होने पर डिस्चार्ज करने की बात की तो हॉस्पिटल प्रशासन के कर्मचारियों ने मरीज को डिस्चार्ज करने में आनाकानी करना शुरु दिया। परिजनों का आरोप है कि कई घंटो की मशक्त के बाद मरीज को डिस्चार्ज किया गया।
#ViralVideos : राजधानी के प्रतिष्ठित मेदांता हॉस्पिटल में चार दिन पहले मर चुके मरीज को आईसीयू में रखकर इलाज के नाम पर वसूली का आरोप। #medantahospital #मेदांताहॉस्पिटल #medanta #Lucknow pic.twitter.com/V6nFyeXiQN
— princy sahu (@princysahujst7) December 29, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले अभी हाल में ही एक वीडियो और वायरल हुआ था जिसमें परिजनों ने मृत व्यक्ति का इलाज दिखाकर पैसे वसूली करने का आरोप लगाया था। वायरल वीडियो हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए परिजन कह रहे थे कि मरीज की मौत के बाद भी आईसीयू में चार दिन तक वेंटिलेटर पर रखकर फर्जी इलाज के नाम पर वसूली करता रहा।अब शव ले जाने के लिए फिर लाखों का बिल पकड़ा दिया गया है। वायरल वीडियो में परिजनों का कहना है कि साढे चार लाख के स्टीमेट से चौदह लाख बिल पहुंचा दिया गया । साढ़े सात लाख पहले जमा है। वसूली का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।