1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral: लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल का एक और वीडियो वायरल, मरीज को बिना वेंटीलेटर पर रखें चार्ज वसूलने का आरोप

Video Viral: लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल का एक और वीडियो वायरल, मरीज को बिना वेंटीलेटर पर रखें चार्ज वसूलने का आरोप

राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल का एक और वीडियो मंगलवार को खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉस्पिटल प्रशासन पर आरोप है कि बिना वेंटीलेटर पर रखे ही मरीज के बिल में वेंटीलेटर का चार्ज जोड़ दिया। साथ ही मरीज को डिस्चार्ज करने पर पांच घंटे का समय लगाने का आरोप है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Lucknow: राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital ) का एक और वीडियो मंगलवार को खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉस्पिटल प्रशासन पर आरोप है कि बिना वेंटीलेटर पर रखे ही मरीज के बिल में वेंटीलेटर का चार्ज जोड़ दिया। साथ ही मरीज को डिस्चार्ज करने पर पांच घंटे का समय लगाने का आरोप है।

पढ़ें :- ‘नारी न्याय गारंटी’ के लुभावने वादे के सहारे लोकसभा चुनाव फतह करने उतरी कांग्रेस, गरीब महिलाओं को ₹1 लाख का वादा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक मरीज को लखनऊ मेदांता में लाया गया था। आरोप है कि मरीज को बगैर वेंटीलेटर पर रखें ही बिल में वेटिंलेटर का चार्ज जोड़ कर वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं जब परिजनों ने मरीज की हालत में सुधार न होने पर डिस्चार्ज करने की बात की तो हॉस्पिटल प्रशासन के कर्मचारियों ने मरीज को डिस्चार्ज करने में आनाकानी करना शुरु दिया। परिजनों का आरोप है कि कई घंटो की मशक्त के बाद मरीज को डिस्चार्ज किया गया।

पढ़ें :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत, पर सजा पर लगी रहेगी रोक

आपको बता दें कि इससे पहले अभी हाल में ही एक वीडियो और  वायरल हुआ था जिसमें परिजनों ने मृत व्यक्ति का इलाज दिखाकर पैसे वसूली करने का आरोप लगाया था। वायरल वीडियो हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए परिजन कह रहे थे कि मरीज की मौत के बाद भी आईसीयू में चार दिन तक वेंटिलेटर पर रखकर फर्जी इलाज के नाम पर वसूली करता रहा।अब शव ले जाने के लिए फिर लाखों का बिल पकड़ा दिया गया है। वायरल वीडियो में परिजनों का कहना है कि साढे चार लाख के स्टीमेट से चौदह लाख बिल पहुंचा दिया गया । साढ़े सात लाख पहले जमा है। वसूली का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Sexual Harassment Case : बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह को तगड़ा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की याचिका
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...