कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है। इसकी चेन तोड़ने के लिए केंद्र में मोदी व प्रदेश योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर संबोधन में दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी पर जो देते हैं।
उन्नाव। कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है। इसकी चेन तोड़ने के लिए केंद्र में मोदी व प्रदेश योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर संबोधन में दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी पर जोर देते हैं।
Video Viral : कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता pic.twitter.com/DHnz8F6IsU
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 14, 2021
लेकिन उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता का वायरल वीडियो केंद्र में मोदी व प्रदेश योगी सरकार कोशिशों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। इस वीडियो में विधायक पंकज गुप्ता सेनेटाइजेशन के नाम पर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहें हैं।
आश्चर्य की बात है कि ये महाशय सैकड़ों की भीड़ साथ लेकर चल रहे हैं। इस भीड़ में विधायक ने खुद भी मास्क न तो लगाये हैं और न ही सोशल डिस्टैंसिंग का कोई ख्याल रख रहे हैं। इसके अलावा विधायक महोदय झाड़ियों और पेड़ों को सेनेटाइज करते दिख रहे है। जबकि विधायक ऐसा कर रहें तो क्षेत्र की जनता उनसे क्या सीख लेगी। यह बड़ा सवाल है।