यूपी में फतेहपुर जिले के पुरानी तहसील स्थिति नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय (Urban Development Agency Office) में सोमवार को दोपहर निरीक्षण करने जिलाधिकारी सी इंदुमती पहुंचीं थी। डीएम उस समय आग बबूला हो गईं जब पीएम आवास शहरी (PM Housing Urban) के सर्वेयर अतुल कुमार डीएम (Surveyor Atul Kumar DM) को सामने से धक्का लगा।
फतेहपुर। यूपी में फतेहपुर जिले के पुरानी तहसील स्थिति नगरीय विकास अभिकरण कार्यालय (Urban Development Agency Office) में सोमवार को दोपहर निरीक्षण करने जिलाधिकारी सी इंदुमती पहुंचीं थी। डीएम उस समय आग बबूला हो गईं जब पीएम आवास शहरी (PM Housing Urban) के सर्वेयर अतुल कुमार डीएम (Surveyor Atul Kumar DM) को सामने से धक्का लगा। पुलिस कर्मियों ने इन्हें पकड़ा और पीछे कर दिया। गुस्से से आग बबूला डीएम ने सर्वेयर को थप्पड़ मारा और डाटते हुए कहा कि महिला को धक्का मारता है।
डीएम के थप्पड़ जड़ने के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया, जिसमें पीछे खड़े सर्वेयर को पीठ में थप्पड़ जड़ना ही दिख रहा है। हालांकि, इस वीडियो में डीएम स्वयं सर्वेयर को डांट कर कह रहीं है कि एक महिला अधिकारी धक्का मार रहा है। डीएम की नाराजगी के बाद सर्वेयर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
यूपी के फतेहपुर की डीएम IAS सी इंदुमती निरीक्षण करने रजिस्ट्री और डूडा आफ़िस गयी थीं।
पीछे से निकल रहे एक व्यक्ति से उन्हें धक्का लग गया… फ़िर क्या #कलेक्टर के तमाचे की ऐसी आवाज़ आयी कि हर अफ़सर हैरत में रह गया… DM से व्यक्ति ने माफ़ी मांगी… pic.twitter.com/7ijlqoM0v7
पढ़ें :- Video Viral : पेरिस की सड़कों पर टॉपलेस होकर उतरी महिलाएं, प्रदर्शन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) August 6, 2024
मंगलवार को इस सर्वेयर के खिलाफ प्रभारी पीओ डूडा (Incharge PO DUDA) ने कार्यालय में अनावश्यक घुसने और डीएम को धक्का मारने के लिए कोतवाली में तहरीर भी दी है। सर्वेयर अशोक कुमार (Surveyor Ashok Kumar) ने यह स्वीकारा कि डीएम के छापा मारने की जानकारी के साथ वह जल्दबाजी में बाहर निकल रहा था तभी गैलरी में खड़ी डीएम के धक्का लग गया। कहा कि वह डर के कारण भागने लगा। इसके लिए वह डीएम से माफी मांग ली है।
फतेहपुर की जिलाधिकारी सी इंदुमती (Fatehpur’s District Magistrate C Indumati) ने कहा कि थप्पड़ मारने जैसी कोई बात नहीं है, छापामारी के दौरान सर्वेयर ने धक्का मार दिया जिस पर उन्होंने सर्वेयर को डांटते हुए बाहर करने का कहा। कहा कि छापामारी के दौरान सर्वेयर दो बार धक्का मारा।