बॉलीवुड का असर सिर्फ आमलोगों पर ही नहीं बल्कि कानपुर पुलिस के भी सर चढ़ कर बोलता है। तभी तो जब कानपुर पुलिस को एक तमंचा धारी व्यक्ति को पकड़ना हुआ तो....
बॉलीवुड का असर सिर्फ आमलोगों पर ही नहीं बल्कि कानपुर पुलिस के भी सर चढ़ कर बोलता है। तभी तो जब कानपुर पुलिस को एक तमंचा धारी व्यक्ति को पकड़ना हुआ तो एकदम फिल्मी अंदाज में पहले कैमरा ऑन कराया वीडियो बनवाया और फिर जाकर उसे पकड़ा। सोशल मीडिया में कानपुर पुलिस का ये अनोखा वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
नवाबगंज थाना इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय शुक्रवार को गश्त लगा रहे थे इस दौरान उन्हें अचानक एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। इंस्पेक्टर के साथ सिपाहियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया।
विडीओ बनाओ …बना रहा हूँ सर…
बॉलीवुड का क्रेज कानपुर पुलिस पर किस कदर सर चढ़ कर बोल रहा है आप देखिए.. फिल्मी अंदाज में कानपुर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार pic.twitter.com/erzBDsVyWd— princy sahu (@princysahujst7) June 17, 2023
इसके बाज कैमरा ऑन हुआ और फिल्मी अंदाज में उसकी चेकिंग हुई। इतना ही नहीं युवक ने अपनी कमर में पैंट में तमंचा लगा रखा था। हैरानी वाली बात तो ये है कि युवक के पास से एक भी कारतूस निकलते हुए नहीं देखा।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है एक युवक को सिपाही पकड़े हुए है। इस्पेक्टर युवक की कमर में लगा तमंचा निकलते नजर आ रहे हैं। जब युवक से पूछा गया कि तब उसने बताया कि कुछ लोगो ने जान से मारने के लिए कहा था इसलिए तमंचा लेकर चल रहा हूं। जब युवक से कारतूस के बारे में पूछा गया तब उसने बताया कारतूस नहीं हैं खाली तमंचा था।
कौन है ये युवक
युवक का नाम आजाद बहादुर की उम्र बीस साल है। जबकि युवक का पिता रामबाबू हिस्ट्रीशीटर है। उसके पास से एक देशी तमंचा बरामद हुआ है। आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज है।