HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Video Viral : हे भगवान! टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट ने किया ‘सूर्य नमस्कार’ और योग, नमस्ते के साथ स्‍वागत

Video Viral : हे भगवान! टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट ने किया ‘सूर्य नमस्कार’ और योग, नमस्ते के साथ स्‍वागत

Tesla Optimus Robot Video: योग (Yoga)  न सिर्फ आपको शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करता है, बल्कि आप मानसिक परेशानियों से उबरने में भी सक्षम बनाता है। योगा (Yoga) करने के हमे कई फायदे (Benefits of Yoga) मिलते हैं। यही वजह है कि, आज योग (Yoga) ज्यादातर लोग की डेली रूटीन का हिस्सा बन चुका है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Tesla Optimus Robot Video: योग (Yoga)  न सिर्फ आपको शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करता है, बल्कि आप मानसिक परेशानियों से उबरने में भी सक्षम बनाता है। योगा (Yoga) करने के हमे कई फायदे (Benefits of Yoga) मिलते हैं। यही वजह है कि, आज योग (Yoga) ज्यादातर लोग की डेली रूटीन का हिस्सा बन चुका है। अभी तक आपने आजतक केवल इंसानों के योग (Yoga) करते हुए देखा होगा, लेकिन हाल ही में वायरल एक वीडियो में एक रोबोट योग करते नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

पढ़ें :- Video Viral : पेरिस की सड़कों पर टॉपलेस होकर उतरी महिलाएं, प्रदर्शन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा

बता दें कि बीते रविवार टेस्ला (Tesla) ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस (Humanoid Robot Optimus) का एक अद्भुत वीडियो (viral video) शेयर किया है, जिसमें एक रोबोट योग करते दिखाई दे रहा है। अभी तक आपने रोबोट को कई काम करते देखा होगा, लेकिन इस तरह योगा करते, यकीनन पहली बार देख रहे होंगे।

वीडियो में रोबोट हूबहू इंसानों की तरह ही योग करता नजर आ रहा है। आज के समय में टेक्नोलॉजी हर दिन कुछ ना कुछ कमाल का पेश कर रही है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है। अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला के इस ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस  (Humanoid Robot Optimus)  को देखकर यकीनन खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो सकता है।

यहां देखें वीडियो

पढ़ें :- Video Viral : LIVE प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रेमलिन से रूसी प्रवक्ता को सीधे आया फोन,'ICBM स्ट्राइक पर चुप रहना...'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किए गए इस वीडियो के मुताबिक, ऑप्टिमस (Humanoid Robot Doing Yoga Namaste) अब अपने हाथों और पैरों को स्वयं-कैलिब्रेट करने में सक्षम है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘ऑप्टिमस अब सामानों को स्वायत्त रूप से छांट सकता है। इसका न्यूरल नेटवर्क पूरी तरह से एंड-टू-एंड ट्रेन्ड है। वीडियो इन, कंट्रोल आउट. ऑप्टिमस को विकसित करने (और इसकी योग दिनचर्या को बेहतर बनाने) में मदद करने के लिए हमारे साथ आएं।’ वीडियो देख चुके कुछ लोगों का कहना है कि, वाकई टेक्नोलॉजी ने कमाल कर दिया है। बीते 24 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 30.5 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।

इस वीडियो पर सीईओ एलन मस्क ने प्रोग्रेस लिखकर रिएक्ट किया है। इसके साथ है रोबोट का नमस्ते करते हुए पोज भी शेयर किया है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी रोबोट की इस नई एबिलिटी से काफी इंप्रेस हो रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऑप्टिमस बहुत सहज है। मैं प्रभावित हूं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान! टेस्ला टीम की ओर से आश्चर्यजनक प्रगति। बहुत अच्छा। मैं क्षमताओं में अगली छलांग देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

पढ़ें :- Video Viral : इंडोनोशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को मिलाया फोन, बोले- 'मैं आपसे मिलना चाहता हूं सर'
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...