HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video Viral : ‘धनुष किसने तोड़ा…’ यह बोलते ही ‘परशुराम’ रामलीला मंच पर गिर पड़े, फिर हार्ट अटैक से मौत, कलाकार स्तब्ध

Video Viral : ‘धनुष किसने तोड़ा…’ यह बोलते ही ‘परशुराम’ रामलीला मंच पर गिर पड़े, फिर हार्ट अटैक से मौत, कलाकार स्तब्ध

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में बीते मंगलवार की रात रामलीला का मंचन (Staging of Ramlila) हो रहा है। तभी इस दौरान भगवान परशुराम (Lord Parshuram) का किरदार निभा रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत ने महौल को गमगीन कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय विनोद प्रजापति (Vinod Prajapati) के रूप में हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

झारखंड। झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में बीते मंगलवार की रात रामलीला का मंचन (Staging of Ramlila) हो रहा है। तभी इस दौरान भगवान परशुराम (Lord Parshuram) का किरदार निभा रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत ने महौल को गमगीन कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय विनोद प्रजापति (Vinod Prajapati) के रूप में हुई है। वो डंडई के ही रहने वाले थे। कलाकार की मौत का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पढ़ें :- Video Viral : ...अब जीने की तमन्ना खत्म हो गई कहकर गोरखपुर के कैंपियरगंज में युवक खाई सल्फास, इलाज के दौरान मौत

बता दें कि गढ़वा (Garhwa) के डंडे स्थित करके गांव में रामलीला (Ramlila) का आयोजन किया गया था और स्टेज पर रामलीला का मंचन (Staging of Ramlila) किया जा रहा था। रामलीला के दौरान रामायण के सीता स्वयंवर का प्रसंग चल रहा था। इसी क्रम में धनुष तोड़ने के बाद भगवान परशुराम (Lord Parshuram) वहां पहुंचते हैं। भगवान परशुराम (Lord Parshuram)  का किरदार निभा रहे विनोद प्रजापति जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं, धनुष को किसने तोड़ा ? धनुष को किसने तोड़ा जल्दी बताओ जल्दी बताओ ! इसके बाद अचानक विनोद प्रजापति (Vinod Prajapati) मंच पर बेहोश होकर गिर जाते हैं। पहले तो मंच में मौजूद साथी कलाकारों को लगा कि यह अभिनय का हिस्सा है, लेकिन जब आवाज लगाने के बाद भी वह मंच पर बेसुध पड़े रहा तो रामलीला के दौरान मंच को पर्दे से बंद कर दिया गया।

आयोजक और अन्य कलाकारों ने सोचा कि विनोद प्रजापति (Vinod Prajapati) मामूली रूप से बेहोश हुए हैं। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार विनोद प्रजापति (Vinod Prajapati) की मौत हार्ट अटैक से हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। विनोद प्रजापति (Vinod Prajapati) पिछले कई वर्षों से रामलीला में भगवान परशुराम (Lord Parshuram)  का किरदार निभाते आ रहे थे। वह समाज सेवा भी करते थे। इसी के साथ वह झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के पंचायत अध्यक्ष थे और झारखंड कुम्हार समन्वय समिति के सक्रिय सदस्य थे।

10 सालों से विनोद प्रजापति निभा रहे थे परशुराम का किरदार

त्योहार के मौके पर हर साल रामलीला में निभाई अपनी भूमिका के लिए इलाके में उनकी अलग पहचान होती थी। अभिनय का शौक था तो 10 सालों से विनोद प्रजापति (Vinod Prajapati) इसी मंच पर अपने शौक को जिंदा रख रहे थे।

पढ़ें :- Video Viral- कास्टिंग डायरेक्टर ने सरेआम एक्ट्रेस से की गंदी डिमांड, बोलीं-तुम मेरी बोल्डनेस मेरे कपड़े उतरवा कर चेक करोगे?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...