1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video- जब लंकापति रावण ने शिवपाल यादव की गर्दन पर रख दी तलवार, पूरा दृश्य कैमरे में कैद ,सोशल मीडिया पर तेजी से है वायरल

Video- जब लंकापति रावण ने शिवपाल यादव की गर्दन पर रख दी तलवार, पूरा दृश्य कैमरे में कैद ,सोशल मीडिया पर तेजी से है वायरल

यूपी के जसवंतनगर में आयोजित पारंपरिक रामलीला के दौरान एक अनोखा और हास्यपूर्ण दृश्य देखने को मिला। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) मुख्य अतिथि के रूप में रामलीला का अवलोकन करने पहुंचे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जसवंतनगर। यूपी के जसवंतनगर में आयोजित पारंपरिक रामलीला के दौरान एक अनोखा और हास्यपूर्ण दृश्य देखने को मिला। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) मुख्य अतिथि के रूप में रामलीला का अवलोकन करने पहुंचे थे। रामलीला के मंचन के बीच ‘रावण’ के किरदार ने मजाकिया अंदाज में शिवपाल यादव की गर्दन पर तलवार रख दी।

पढ़ें :- Ghosi Bypoll : घोसी उपचुनाव में शिवपाल सिंह ने उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान, जानें पार्टी ने किस पर जताया भरोसा

बता दें कि यह घटना शुक्रवार रात (3-4 अक्टूबर 2025) को हुई, जब रामलीला का क्लाइमेक्स यानी रावण वध का दृश्य प्रस्तुत हो रहा था। रावण के पुतले के धमाके से पहले यह शरारती हरकत हुई, जिससे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) हंसते हुए तलवार हटाने का इशारा करते नजर आए। आसपास बैठे दर्शक और आयोजक भी इस पर ठहाका लगाते दिखे। पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है ।

रामलीला कलाकार (रावण का किरदार) ने स्टेज पर पहुंचे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के पास आकर नाटकीय ढंग से तलवार गर्दन पर रखी। यह एक प्रैंक जैसा था, जो दर्शकों को हंसाने के लिए किया गया। शिवपाल यादव मुस्कुराते हुए तलवार को हटाने का संकेत देते हैं, जो वीडियो में साफ दिख रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...